Relationship Perfect Couple: एक्शन हो या फिर कॉमेडी करनी हो हर किरदार में अपने आपको बेस्ट साबित करने वाले बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल की जोड़ी सबसे फेमस जोड़ियों में से एक मानी जाती है. अजय और काजोल ने खुद को आम कपल्स के आगे एक मिसाल के तौर पर पेश किया है. दोनों का ही स्वभाव एक दूसरे से जुदा है मगर, दोनों के बीच गजब की अंडरस्टैंडिंग है. दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यहां तक कि ऐसा कहा जाता है काजोल का मस्तीभरा अंदाज शुरुआती दिनों में अजय देवगन को पसंद नहीं आता था. लेकिन देखते ही देखते अजय को उनसे प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. काजोल और अजय के रिश्ते से सीखा जा सकता है कि कैसे उनका यह रिश्ता ‘हैपिली एवर आफ्टर' कपल में बदल गया.
सपोर्ट सिस्टमअजय देवगन और काजोल ने जब शादी की थी तो ज्यादातर लोगों का ऐसा मानना था कि दो अपोजिट नेचर वाले लोग ज्यादा दिन शादी जैसे रिश्ते को सही से निभा नहीं पाएंगे. लेकिन आज इनकी मैरिड लाइफ को दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. दोनों हर पल एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर तैयार रहते हैं.
अजीबोगरीब हरकतकपिल शर्मा के शो में काजोल ने इस बात का खुलासा किया था अक्सर अजय उनकी अजीबोगरीब हरकत में खुलकर उनका साथ देते हैं. दोनों के इस प्यार को देखकर हम तो यही कहेंगे कि दूसरे कपल्स को भी ऐसा जरूर फॉलो करना चाहिए. हम इस बात को मानते हैं कि दो लोग अपोजिट नेचर के हो सकते हैं, लेकिन अगर दोनों चाहें तो खुलकर हर पल का एन्जॉय कर सकते हैं.
एक-दूसरे के सपनों की इज्जतएक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए दोनों लोगों को इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वो दोनों ही एक-दूसरे के सपनो की इज्जत करें. काजोल और अजय के शादीशुदा जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही है. अजय ने काजोल को कभी भी कोई नया काम करने के लिए मना नहीं किया. उन्होंने हर पल इस बात का ध्यान रखा कि पत्नी को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. काजोल-अजय के रिश्ते की यह सीख हमें भी अपनी जिंदगी में उतारने की जरूरत है. एक साथ एन्जॉय करना काजोल और अजय अपने छुट्टी के दिन को अपने घर में ही बिताना पसंद करते हैं. उन्हें अपने दिन को एन्जॉय या चिल करने के लिए किसी रेस्टोरेंट या फैंसी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप दोनों भी एक घर में अपना दिन खुशहाल बिता रहे हैं, तो हमारा यकीन मानिए आप दोनों का यह रिश्ता एकदम परफेक्ट मोड़ पर है.
ये भी पढ़ें.
Relationship Hacks: ये पांच संकेत जो बताते हैं कि ब्रेकअप का टाइम आ गया है!