Sign If Wife Does Not Like You Anymore: शादी के बाद पति पत्नी (Husband Wife Relation) के बीच ऐसा प्यार होता है कि एक दूसरे से नज़र ही नहीं हटती. अगर आपकी अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) हुई है तो शादी के बाद ही प्यार परवान चढ़ता है. हालांकि ऐसा कुछ साल तक ही चलता है. ज्यादातर कपल्स (Couples) के बीच 2-4 साल बाद प्यार कम होने लगता है. पत्नी घर-परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी में फंस जाती हैं और पति ऑफिस के काम में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन अगर पत्नी का आपकी ओर ध्यान देना या फिर आपको देखना, बातें करना या आपके साथ कुछ सुकून के पल बिताना मुश्किल हो रहा है तो संभल जाना चाहिए. ऐसे में आपको सचेत हो जाना चाहिए. समझ लें कि आपका रिलेशन खतरे में है. आप इन बातों से समझ लें कि आपके बीच प्यार खत्म हो गया है. 


1- ज्यादा बात नहीं होती- अगर आप दोनों के बीच बात-चीत नहीं होती या बहुत कम होती है तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए खतरा है. जब आप ऑफिस से घर आएं और पत्नी सिर्फ पानी, खाना या चाय देकर चली जाए और अपने कामों में व्यस्त हो जाए तो समझ लें कि कहीं तो कुछ गड़बड़ है.


2- पत्नी हमेशा व्यस्त दिखे- कई बार पति और पत्नी एक दूसरे से बचने के लिए खुद को दूसरे कामों में व्यस्त कर लेते हैं.अगर आपकी पत्नी  बहुत व्यस्त हैं तो पता लगाने की कोशिश करें कि वो क्यों समय नहीं निकाल पा रही हैं. आप समझें कि आपकी पत्नी के दिमाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए एक दूसरे के लिए समय जरूर निकालें. 


3- साथ रहते हुए फोन में व्यस्त- कई बार ऐसा होता है जब कपल्स भले ही साथ हों, लेकिन अपने-अपने फोन पर सोशल मीडिया या व्हाट्स ऐप पर बिजी होते हैं. अगर आप साथ रहते हुए भी कहीं और बिजी हैं तो समझ लीजिए कि आप एक दूसरे से बहुत दूर हो चुके हैं. 


4- आपकी बेइज्जती करने में देर न करे- अगर आपकी पत्नी आपकी बेइज्जती करने में बिल्कुल भी देर न करे तो समझो प्यार खत्म है. किसी भी रिश्ते में मतभेद होना अलग बात है, लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब मतभेद, मनभेद में बदल जाते हैं. अगर पत्नी जरा सी बात पर आपकी बेइज्जती करे, तो ये आपकी लव लाइफ के लिए बहुत खराब है. 


5- अपने प्लान में आपको शामिल न करे- अगर आपकी पत्नी अपने किसी भी प्लान में आपको शामिल न करे तो समझ लें कि प्यार खत्म हो चुका है. शॉपिंग से लेकर घूमने तक अगर पत्नी के किसी प्लान का आप हिस्सा नहीं हैं तो ये रिश्ते के लिए गंभीर स्थिति है.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर का अटेंशन पाना चाहते हैं तो करना होगा बस ये काम, एक पल भी नहीं रह पाएंगे दूर