Relationship Tips: कई बार ये देखा जाता है कि रिश्तों में बिना किसी लड़ाई-झगड़े के मनमुटाव होने लगते हैं और रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. ऐसे में कई बार बात करके और टाइम के साथ ये दूरियां खत्म हो जाती हैं. सब ठीक हो जाता है, लेकिन कई बार कपल्स को रिलेशनशिप एक्सपर्ट से भी सलाह लेनी होती है. हालांकि, रिश्तों में इमेशनल डिस्टेंस आने के कई छोटे-छोटे कारण हो सकते हैं, जिन पर ध्यान दिया जाए, तो रिश्तों की मिठास को बरकरार रखी जा सकती है.


आज इस लेख में हम आपको बताते हैं रिश्तों को बनाए रखने और इमोशनल डिस्टेंस को दूर करने के कारगर टिप्स के बारे में, आइए जानते हैं-


रिश्ते में बढ़ रही इमोशनल डिस्टेंसिंग की ये हो सकती हैं वजह


क्वालिटी टाइम न मिल पाना


कई बार ऐसा होता है कि पास रहते हुए भी कपल में दूरियां होती हैं. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं. जैसे- एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय न मिल पाना, एक-दूसरे से ठीक से बात भी न पाना रिश्ते में इमोशनल डिस्टेंस का कारण बन सकते हैं.


इमोशनल डिस्‍ट्रेस


अगर आप भावनात्मक रूप से परेशान हैं और तनाव महसूस करते हैं, तो ये भी आपके रिश्ते में इमोशनल डिस्टेंस पैदा कर सकता है. दरअसल, अगर कपल के बीच में काफी समय से कुछ तनाव या झगड़ा चल रहा है, तो ये भी आपके रिश्ते पर असर डाल सकता है.


एक-दूसरे को अवॉइड करना


यदि आप अपने साथी को अवॉइड करते हैं, तो इसका सीधा असर उनके इमोशंस पर पड़ता है, जिससे वह इमोशनली स्ट्रेस महसूस करते हैं. अगर आप भी ऐसे अपने साथी की हर को बात को नजरअंदाज करने लगते हैं, तो ये उनके लिए इमोशनल स्ट्रेस और डिस्टेंस का कारण बन सकता है. 


हर वक्त क्रिटिसाइज करना


रिश्ते में दूरियों की एक बड़ी वजह साथी में कमी निकालना और उसे क्रिटिसाइज भी है. ऐसा करने से उनके मन पर गहन असर पड़ता है, जो उन्हें आपसे दूर कर सकता है.


ये भी पढ़ें