Never say these things to your partner: हमने अक्सर देखा है की जब भी पार्टनर से लड़ाई होती है तो लोग एक दूसरे को बहुत कुछ कड़वा बोल देते हैं. इन बातों पर उस समय हमारा ध्यान नहीं जाता पर कभी-कभी गुस्से में बोले गए कुछ शब्द बाद में गंभीर रूप ले लेते हैं. यह रिश्ते में बिखराव की वजह बन जाते हैं. आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की गुस्से में इन चीजों को कभी ना बोलें, वरना यह अपके रिश्ते में कड़वाहट और तनाव की वजह बन सकता है. पार्टनर से यह 4 बातें ना बोलें यही आपके रिश्ते के लिए बेहतर होगा. 


मैंने आजतक तुम्हारे लिए ये सब किया
अक्सर देखा गया है कि जब भी पति-पत्नी या पार्टनर के बीच लड़ाई होती है तो वह गुस्से में एक दूसरे के लिए किए गए कामों को गिनाने लगते है. वह सामने वाले के लिए कितना किया है या क्या किया है यह सब गुस्से में बोल देते है. ऐसा करना रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता. अगर आपने किसी के लिए कुछ किए और बाद में उसे सुना दिया तो उसका कोई अर्थ नहीं रह जाता. पार्टनर बाद में आपको इस बात पर ताना दे सकता है. ऐसी बाते रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर देती हैं.

तुम मेरे प्यार के लायक नहीं हो
हम मानते हैं कि आप उस वक्त बहुत गुस्से में थे, जब आपने अपने पार्टनर से कहा था कि वह आपके लायक नहीं है. लेकिन जरा सोचिए अगर यह बात उनके मन में बैठ गई तो यह आपके रिश्ते के लिए कितनी खराब होगी. कभी भी अपने पार्टनर को इस बात का एहसास नहीं दिलाएं कि आप उन्हें अपने लायक नहीं समझते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यही छोटी-छोटी बातें रिश्ते तोड़ने का कारण बनती हैं.


तुमसे ज्यादा घटिया इंसान मैंने नहीं देखा
जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसे हम कभी भी हर्ट नहीं करना चाहते हैं लेकिन रियल लाइफ में होता उसका उल्ट ही है. पार्टनर के लिए न केवल 'घटिया-बेहूदा' जैसे शब्द इस्तेमाल करना गलत है बल्कि यह भावना उन्हें काफी ठेस भी पहुंचाती है. भले ही आप कितने भी गुस्से में क्यों न हों लेकिन भावनाओं को समझाकर और सीधे अनुरोध करके भी अपने पार्टनर को उनकी गलती का एहसास करा सकते हैं. ‘हमें कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहिए' रिलेशनशिप में ब्रेक लेते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.


तुम्हारे साथ आकर जिंदगी बर्बाद हो गई
जब हम इमोशनल टेम्पर से गुजरते हैं, तो हमारे दिमाग में ऐसी तमाम बातें आने लगती हैं, जो एक झटके में आपकी सारी इमेज को खराब कर सकती है. मान लीजिए आपने सुबह ही अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे किए हैं. लेकिन गुस्से में आपने उन्हें इतना भला-बुरा बोल दिया कि अब उन्हें आपकी सभी बातें झूठी लगने लगेंगी. हम किसी के विचारों, व्यवहारों या भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन हम चाहें तो खुद कंट्रोल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


How To Make Teenager Responsible: अपने बच्चों को जिम्मेदारियों का एहसास कैसे दिलाएं पैरेंट्स, जानें


Relationship Judgement Of Girls: अफेयर के वजह से लड़कियों को किया जाता है जज, आप अनन्या पांडे की तरह अपनाएं बिंदास रवैया