Relationship Advice: बेबी होने के बाद पेरेंट्स ज्यादातर समय बेबी को संभालने और उसका फ्यूचर सिक्योर करने में लग जाते हैं. पेरेंट्स का पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चे पर रहता है. ऐसे में कई बार चाहे अनचाहे वो अपने पार्टनर (Partner) को समय नहीं दे पाते और धीरे-धीरे नजदीकियां दूरियों में तब्दील होने लगती हैं. कभी-कभी तो यह खटास पैदा करने लगती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको इस परिस्थिति का सामना ना करना पड़े तो हम आपके लिए कुछ आसान से रिलेशनशिप टिप्स (Relationship Tips) लेकर आए हैं. इन टिप्स को आजमाकर आप अपने और पार्टनर के बीच की बॉन्डिंग को हमेशा-हमेशा के लिए मजबूत बना सकते हैं...
 
पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं 
बेबी के जन्म के बाद कपल आपस में बात ही नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण बहुत सी चीजें सुलझने की बजाय और भी उलझने लगती है. छोटी-छोटी बातें बड़ी लड़ाइयों में तब्दील होने लगती है. ऐसे में आपको कुछ देर बेबी को घर के किसी अन्य सदस्य के पास छोड़कर या फिर उसके सोने के बाद अपने पार्टनर से वक्त देना चाहिए. आगे आकर इसके बारे में अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए. 
 
भरपूर नींद लेने की कोशिश करें 
छोटे बच्चे रात में सोते नहीं है या फिर बार-बार उठ जाते हैं. जिससे माता-पिता दोनों की नींद डिस्टर्ब होती है. नींद डिस्टर्ब होने की वजह से दोनों को दिनभर चिड़चिड़ापन रहता है. ऐसे में बेबी को बारी-बारी दोनों संभालें. जहां तक हो सके यह कोशिश करें कि आपका बच्चा दिन में ना सोए. ताकि वह रात में जल्दी और गहरी नींद सो जाए. जिससे आप भी भरपूर ले सकेंगे.
 
हनीमून की तरह बेबीमून को तरजीह
बेबी होने के बाद अक्सर लोग बाहर जाना पसंद नहीं करते. उन्हें चिंता सताती है कि बेबी के साथ बाहर जाने पर तमाम तरह की दिक्कतें आएंगी, लेकिन लोग अपने पार्टनर के बारे में सोचना भूल जाते हैं. ऐसे में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप बेबीमून प्लान करें. आप किसी खूबसूरत और अपनी मनपसंद जगह पर अपने पार्टनर और बच्चे के साथ वक्त बिता पाएंगे. इससे आपके रिश्ते में प्यार और बढ़ेगा और आपको बेवजह के कामों से एक छोटा ब्रेक मिल सकेगा. अगर आप घर से कहीं बहुत दूर जाने की स्थिति में नहीं हैं तो अपने शहर के आसपास की जगहों को भी एक्सप्लेर कर सकते हैं.
 
ये भी पढ़ें