Boys Don't Like These Habits Of Women: अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां कंप्लेन करती हैं कि उन्हें अपने बॉयफ्रेंड या पति की आदतें पसंद नहीं आती हैं.  ऐसा नहीं है कि सिर्फ गर्लफ्रेंड या पत्नियों के पास ही ऐसी लिस्ट होती है. पुरुष भी अपनी महिला साथी की कई आदतों से इतने परेशान होते हैं कि वे मन ही मन सोचने लग जाते हैं कि कहां फंस गए यार. आगे हमने गर्लफ्रेंड या पत्नी की ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र किया है जिनकी वजह से ब्वॉयफ्रेंड परेशान होते हैं. 


तैयार होने में घंटों लगाना
'कहीं भी जाना हो तो लड़कियों को तैयार होने में घंटों लग जाते हैं.' ये बात आपने न जाने कितने लड़कों के मुंह से सुनी होगी. दरअसल, लड़कों को इस बात से परेशानी नहीं है कि लड़कियां तैयार होने में ज्यादा समय लेती हैं. उन्हें तो इस चीज से ज्यादा प्रॉब्लम होती है कि बाहर जाने के लिए जो समय तय होता है, ज्यादातर लेडीज उस समय तक कभी तैयार नहीं होतीं. इससे लड़कों को देर तक इंतजार करते रहना पड़ता है. 


लड़कियां शॉपिंग में लगाती हैं ज्यादा समय 
लड़कियां शॉपिंग करने में लड़कों के मुकाबले काफी समय लगाती हैं. जहां लड़के शॉपिंग एक से दो घंटे में पूरी कर लेते हैं वहीं लड़कियां अपनी एक ड्रेस को सिलेक्ट करने में कई घंटो का समय लेती हैं. ज्यादातर महिलाएं अपने मेल पार्टनर को भी शॉपिंग पर साथ ले जाती हैं, फिर चाहे उनका मन हो या फिर न हो. ऐसे में उन्हें बिना मतलब बोर और परेशान होते हुए साथ में घूमना पड़ता है. 


ज्यादा सवाल करना 
'तुमने फोन क्यों नहीं उठाया?', 'इतनी देर कैसे हो गई?', 'इतना लेट रिप्लाई क्यों दिया?' ऐसे सवाल लड़कों को इरिटेशन से भर देते हैं. एक हद तक तो केयर करते हुए सवाल पूछा जाना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन हर वक्त ऐसा होना जी का जंजाल बन जाता है. आपको यह समझना होगा कि आपका मेल साथी कोई बच्चा नहीं है और ना आप उनकी पैरंट हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों की तरह ट्रीट करते हुए हर चीज पर सवाल करना और उनसे बदले में जवाब की अपेक्षा करना बंद करें.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: वेट कम करने के लिए खाएं उबला हुआ सलाद, जानें इसे बनाने का तरीका


Health Care Tips: Liver को हेल्दी रखने के लिए रोज खाएं आंवला, जानें इसे खाने के