First Date Tips For Men: पहली डेट (First Date) को लेकर लड़के और लड़कियां दोनों ही काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस एक्साइटमेंट के साथ दोनों को ही उतना ही डर भरी लगता है कि डेट पर क्या कैसे होगा. वो मुझे पसंद करेगी या नहीं, मैं अच्छा दिखुंगा या नहीं, पता नहीं किसी बात को लेकर नाराज ना हो जाए.. ऐसी कितने ही सवाल हैं जो दोनों के ज़हन में चलते ही रहते हैं. आपकी इसी टेंशन और डर को आज हम थोड़ा कम कर देते हैं. ताकि आप डेट पर जाएं तो इन प्वांइटस को अपने मन और दिमाग में रख कर ही कोई स्टेप्स उठाएं. तो आइए जानते हैं कि पहली डेट पर लड़कियां(Girls) लड़कों में किन किन बातों को नेटिस(Notice) करती हैं.
जॉली मूडलड़कियां डेट पर लड़कों में उनके बात करने के तरीके को बहुत नोटिस करती हैं. वह देखती हैं कि लड़का कैसे बातों को लेता है या फिर कैसे उनसे डील करता है. उन्हें लड़को का जॉली नेचर भी काफी पसंद आता है. दरअसल वह भविष्य के लिए देखती हैं कि वह उन्हें किसी भी स्थिति में बोर नहीं होने देगा बल्कि हंसते हंसाते लाइफ कट जाएगी.
बॉडी फिटनेस पर भी देती हैं ध्यानलड़कियां लड़कों में उनकी बॉडी फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं. वह देखती हैं कि लड़का कितना अपनी फिटनेस पर ध्यान देता है. हर किसी को हैंडसम हंक की चाहत होती है, इसलिए इस बात पर वज जरूर गौर करती हैं.
कॉन्फिडेंट लड़कों को करती हैं पसंदडेट पर लड़कों में लड़कियां उनके कॉन्फिडेंट लेवल को जरूर आंक लेती हैं. क्योंकि यह उनके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. किसी भी स्टेप पर लड़कों का कॉन्फिडेंट रहना उन्हें सेफ फील कराता है.
ड्रेस पर भी करती हैं गौरऐसा नहीं है कि आप महंगे कपड़ों में ही लड़कियों को अच्छे लग सकते हैं. बल्कि आप जो भी पहने ढंग का हो और उसमें आप कंफर्ट फील करें. इससे लड़कियां जरूर इंप्रेस (Impress) हो जाती हैं.
Monsoon Honeymoon: बारिश के मौसम में ये जगह आपके हनीमून को बना देंगी और भी रोमांटिक