Relationship Mistakes: जब हम किसी से प्यार करने लगते हैं तो जिंदगी खुशियों से भर जाती है लेकिन इसके साथ ही रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. हर रिश्ता प्यार, भरोसे और समझौते पर ही टिका होता है. हर रिश्ते को उतार-चढ़ाव की कसौटियों से भी गुजरना पड़ता है. कई बार हम रिश्ते में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका पता हमें खुद भी नहीं चलता. आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं इसलिए आपको रिलेशनशिप में सब कुछ करने की आजादी है और यहीं पर गलती हो जाती है. कभी-कभी आपका बहुत ज्यादा प्यार या केयर सामने वाले के लिए मुश्किलें भी पैदा कर सकता है. ऐसे में अलग होने की भी नौबत आ जाती है. आइए जानते हैं कि आपको रिलेशनशिप में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.


पार्टनर को स्पेस न देना- रिश्ते को लंबा चलाना है तो पार्टनर को स्पेस देना जरूरी है वरना आपका रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. प्यार करने का मतलब ये नहीं है कि आप हर समय खुद को उनके करीब रखें. पार्टनर को उनका अपना समय भी दें. जरूरी नहीं कि आप का पार्टनर कोई भी काम आप से पूछ कर ही करे. स्पेस न देने से प्यार कम हो जाता है और लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं. बहुत ज्यादा नजदीकियां भी रिश्ते में दूरियां पैदा करती हैं.


हमेशा नजर रखना- अक्सर लोग जब किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, तो उन्हें लगता है कि हर समय पार्टनर का ध्यान रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है. इसके चक्कर में कई बार लोग हद से ज्यादा अपने पार्टनर पर नजर रखने लगते हैं. इसक वजह से आपका पार्टनर असहज महसूस कर सकता है. हर समय उसके रुटीन पर नजर रखने पर उसे ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसकी आजादी छिन गई है.


बार-बार हक जताना- पार्टनर पर बार-बार हक जताना बताता है कि आप अपने रिलेशनशिप में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जाहिर तौर पर कोई भी रिलेशनशिप दोनों तरफ से ही चलती है. आपके पार्टनर भी आपको उतना ही प्यार करते हैं. बार-बार हक जताने की आपकी आदत से वो चिड़चिड़े हो सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच लड़ाईयां भी बढ़ सकती हैं. इसलिए इस प्यार के रिश्ते को भरोसे के साथ आगे बढ़ाएं.


हमेशा पार्टनर के साथ रहना- ज्यादा प्यार करने वाले अक्सर चाहते हैं कि उनका पार्टनर हर समय उनके साथ रहे और वो हर जगह उसके साथ जाएं. इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपके अलावा भी उनकी जिंदगी में कई लोग हो सकते हैं. हो सकता है कि आपका पार्टनर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलने अकेले जाना चाहता हो लेकिन आप उसे अकेला नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में आप का प्यार उनके लिए सजा भी बन सकता है.


बहुत ज्यादा उम्मीद रखना- कई बार पार्टनर से हद से ज्यादा उम्मीद रखना भी रिश्ते को बिगाड़ने का काम करता है. जैसे कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो ये उम्मीद लगा बैठते हैं कि अगर वो मुझसे प्यार करता है तो मेरी हर उम्मीद पर खरा ही उतरेगा. या फिर आप उससे जितना प्यार करते हैं, उतना ही प्यार वो भी आपसे करे. ऐसी स्थिति में पार्टनर बंधा हुआ महसूस करता है और खुद को इससे बाहर निकालने में लग जाता है.


ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी तो पतियों में बढ़ता है तनाव, माधुरी दीक्षित की है ज्यादा संपति सीखें इनके रिश्ते से


Wedding Gift Ideas: 2000 से भी कम रुपए में शानदार वेडिंग गिफ्ट, दुल्हा-दुल्हन हो जाएंगे खुश