Know Your Partner Is Selfish Or Not: कई बार हमारे रिश्तों में दरार आनी शुरू हो जाती है और हम समझ भी नहीं पाते कि आखिर हुआ क्या है. दरअसल असली वजह होती है हमारे पार्टनर का बिहेवियर. हमारी लाख कोशिशों के बावजूद ऐसा लगता है कि मानों वो सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिए हमारे साथ हैं. अगर आपको भी ऐसा ही फील हो रहा है लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर आपके साथ हो क्या रहा है तो इन संकेतों से जानिए कि कहीं आपका पार्टनर मतलबी तो नहीं. 


हर जगह आप ही पे करते हैं बिल-
अगर आप कहीं भी घूमने जाते हैं और आपका साथी हमेशा पे करने में आना-कानी करता है तो थोड़ा सावधान हो जाइए. अगर हर बार हर जगह का बिल आप ही पे कर रहे हैं तो ये सोच लीजिए आप किसी मतलबी इंसान के साथ अपनी जिंदगी बिताने के सपने देख रहे हैं. जितना जल्दी हो उतनी ही जल्दी इस रिश्ते को खत्म कर दें. 


हर बार आप ही करते हैं कॉल-मैसेज-
अगर हर बार आप ही प्यार जताते हैं, आप ही अपने पार्टनर को कॉल-मैसेज करते हैं तो ये समझ लीजिए कि आप एक ऐसे पार्टनर के साथ हैं जो सिर्फ आपको मतलब पड़ने पर ही याद करता है. अगर आपको भी ये फील हो रहा है कि रिलेशनशिप की सारी जिम्मेदारी सिर्फ आपने ही उठा रखी है तो इसे जितनी जल्दी हो सके खत्म कर दीजिए.


इमोशनल सपोर्ट कभी नहीं मिलता- 
अगर आप किसी भी दुख में अपने पार्टनर को अपने साथ नहीं पा रहे हैं तो आप ये समझ लीजिए कि शायद आप किसी गलत रिलेशनशिप में हैं. अपने पार्टनर से हर शख्स इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद रखता है और अगर वो उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं तो ये मान लीजिए कि आप एक सेल्फिश इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसे जितनी जल्दी खत्म कर दें बेहतर होगा.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Girlfriend के घरवाले झट से होंगे राज़ी, मिलने से पहले ऐसे करें बढ़िया तैयारी


Winter Tips: ठंड के मौसम में यह चार योगासन जरूर करें, शरीर को मिलेगी गर्माहट, जानें इसे करने का सही तरीका