Relationship Advice : अक्सर पत्नियों की शिकायत होती है कि उनके पति उनपर शक करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शक करने की वजह भी पत्नियों की तरफ से ही दी जाती है. जाने-अनजाने शायद आपकी तरफ से कुछ ऐसा हो जाता है जिससे आपके पति आप पर शक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वो कौन सी वजह हैं जिनके चलते आपके पति आप पर शक कर सकते हैं. 


बार-बार एक्स की तारीफें- 
अगर आप बार-बार हर बात पर अपने एक्स की तारीफें कर रही हैं तो आपको ये समझने की ज़रूरत है कि आप अपने पति को आप पर शक करने का मौका दे रही हैं क्योंकि कोई भी आदमी खुद से ज़्यादा किसी और मर्द की तारीफ अपनी पत्नी के मुंह से नहीं सुन पाता है. 


एक्स से दोस्ती भी बन सकती है शक की वजह-
अगर आप शादी के बाद भी अपने एक्स के कॉन्टैक्ट में हैं या आपने अभी भी अपने एक्स से दोस्ती कर रखी है तो ये आपकी शादी के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है क्योंकि इससे आपके पति के मन में आपके लिए शक गहरा सकता है. कभी भी शादी के बाद अपने एक्स से दोस्ती न रखें ताकि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में कोई दिक्कत न आए.


लड़कों के साथ हद से ज़्यादा दोस्ती- 
दोस्त कोई भी हो सकते हैं चाहे लड़का हो या लड़की लेकिन अगर आपके दोस्त लड़के हैं और आप उनसे हद से ज़्यादा फ्रैंक हैं तो आप ये समझ लीजिए कि कहीं न कहीं ये बात आपके पति के मन में ज़रूर खटक सकती है. वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप उनसे ज़्यादा किसी और आदमी को तवज्जो दें. आप ऐसा कर के अपने पति के मन में शक का बीज बो देंगी जो आपके लिए आगे दिक्कत की वजह बन सकती है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: शादी के बाद हर कपल को निभाने चाहिए ये वचन


Zodiac Sign Prediction: पति के लिए वरदान साबित होती हैं इस राशि की लड़कियां, जानें शादी के बाद क्या मिलते हैं फायदे