First Date Tips : नए प्यार का एहसास बहुत खास होता है. प्यार में पड़ते ही इंसान कुछ भी समझ नहीं पाता है, वो बस उस पल को जी लेना चाहता है जिस पल में वो उस इंसान के पास हो जिससे वो प्यार करता है. ऐसे में अगर आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का खयाल रखना आपके लिए बहुत जरूरी है. आपको कुछ गलतियां अपनी पहली डेट पर बिल्कुल भी नहीं करनी हैं वरना वो आपका नया रिलेशनशिप ही खराब कर सकती हैं.


खुद को बदलने की नहीं है जरूरत


कहते हैं एक दिन सबका असली चेहरा सामने आ ही जाता है. ऐसे में अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो इस बात का खयाल रखिए कि आप जैसे हैं वैसे ही अपने पार्टनर के सामने पेश भी आइए क्योंकि एक समय के बाद जब आपका बिहेवियर बदलेगा तो शायद वो बात आपके पार्टनर को खटक सकती है.


पहली डेट में न उड़ाएं मज़ाक


अगर आप अपने पार्टनर को कंफरटेबल करने की कोशिश कर रहे हैं तो ग़लती से भी किसी भी बात पर उनका मज़ाक न उड़ाएं. हो सकता है आपका इरादा सिर्फ उनका मन अच्छा करने का हो लेकिन ये बात उनको हर्ट कर सकती है और आगे आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है.


एक्स का ज़िक्र न ही करें तो बेहतर


आप पहली डेट पर अपने पार्टनर के साथ गए हैं तो उस डेट को इंजॉय करिए न कि अपने पास्ट को डिस्कस करिए. अगर आप अपनी पहली ही डेट पर बार-बार अपने पास्ट का ज़िक्र करेंगे तो ये बात आपके पार्टनर को बहुत ज़्यादा हर्ट कर सकती है. उन्हें लगेगा कि उनकी इंपॉर्टेंस कम हो रही है और ये आपके रिलेशनशिप के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: अगर गलती से अपने पार्टनर का दुखा दिया है दिल तो ऐसे दूर करें गिला-शिकवा


Ask Yourself: शादी करने से पहले खुद से ज़रूर पूछें ये सवाल, अगर मिले जवाब तो लें फैसला