Mobile Holding Style: क्या फोन चलाने का तरीका आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता सकता है? ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हां आप फोन चलाने के तरीके से किसी की भी पर्सनैलिटी का आराम से अंदाजा लगा सकते हैं. जिस फोन को आप हर वक्त हाथ में लिए रखते हैं, वो आपके बारे में ऐसी कई बातों का खुलासा कर सकता है, जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे. 


वैसे तो किसी को अच्छे से जानने के लिए आपको कुछ वक्त साथ बिताने की या उनके बिहेवियर को ऑब्जर्व करने की जरूरत पड़ती है. हालांकि किसी की पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाने के लिए आपको सिर्फ उनके मोबाइल फोन चलाने के तरीके पर गौर करना होगा. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि फोन चलाने के तरीके से आप किसी के व्यक्तित्व का पता कैसे लगा सकते हैं?  


फोन को सिर्फ एक हाथ से पकड़ना और उसी हाथ के अंगूठे से मोबाइल चलाना


फोन चलाने के इस तरीके से पता चलता है कि आप एक कॉन्फिडेंट व्यक्ति हैं और जिंदगी में तेजी से प्रगति करना चाहते हैं. इसके अलावा, ये तरीका यह भी बताता है कि आप चुनौतियों से बिल्कुल भी नहीं घबराते और मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आप काफी आशावादी भी हैं. 


मोबाइल को दोनों हाथों से पकड़ना और केवल एक अंगूठे से चलाना


इस तरीके से पता चलता है कि आप एक केयरफुल पर्सन हैं, जो कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सभी खतरों के बारे में जानना ज्यादा पसंद करते हैं. ताकि बाद में आपको किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े. आप बुद्धिमान और सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति हैं. लव लाइफ की बात करें तो अपने पार्टनर को ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करने पर आपको कुछ परेशानियां हो सकती है.


मोबाइल को दोनों हाथों से पकड़ना और दोनों ही अंगूठों से उसे चलाना


मोबाइल चलाने के इस तरीके के मुताबिक, आप ऊर्जावान होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान भी हैं. लेकिन अपने भोलेपन और मासूमियत की वजह से सांसारिक मामलों से निपटने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं. लव लाइफ की बात करें तो रोमांस को लेकर आपके मन में टीनएज के लोगों की तरह ख्याल आते हैं. 


एक हाथ से मोबाइल पकड़ना और दूसरे हाथ की इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करना


फोन चलाने के इस तरीके से पता चलता है कि आप एक सादे और सहज व्यक्ति हैं और साहस दिखाने वाली गतिविधियों के शौकीन हैं. आपके पास एक मजबूत कल्पना शक्ति भी है. लव लाइफ को लेकर आप यह मानते हैं कि छोटी-छोटी चीजें ही किसी रिश्ते को सबसे खूबसूरत बना सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Ginger Candy: क्या आपका बच्चा सर्दी-खांसी से परेशान? दवाई खाने में करता है आनाकानी? तो उसे खिलाएं 'जिंजर कैंडी', जानें रेसिपी