Pet Care Tips: बहुत से लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं. कहते हैं कि कुत्ता दुनिया में सबसे वफादार जानवर होता है. कुत्ता पालना बहुत जिम्मेदारी भरा काम होता है. इनकी सही तरीके से देखभाल करना पड़ती है. इसके साथ ही इनके खानपान और साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है.

लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण उनके डॉगी की तबीयत खराब हो जाती है. आपको बता दें कि कुत्ते के शरीर के एंजाइम और पाचन तंत्र इंसानी शरीर से बहुत अलग होता है. ऐसे में कुत्ते को हर वो चीज़ नहीं खिलाई जा सकती जो इंसान खाते हैं. तो चलिए हम आपको उन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो भूलकर भी कुत्तों को नहीं देना चाहिए. वह चीजें हैं-

कुत्ते के न दें चॉकलेटकई बार लोग खुद चॉकलेट खाते हैं तो साथ ही अपने कुत्ते को भी खिला देते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि आपको ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. चॉकलेट में कई ऐसे चीजें होती है तो कुत्ते के शरीर में एलर्जी का कारण बन सकती है. ऐसे में कुत्ते को ऐसी चीजें भूलकर भी न दें.

लहसुन और प्याज कुत्ते को खाने को न देंलहसुन और प्याज में भारी मात्रा में थायोसल्फेट पाया जाता है जो कुत्ते के रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. इस कारण उन्हें एनीमिया की परेशानी हो सकती है. ऐसे में जिन चीजों में प्याज और लहसुन मिला हो उसे कुत्ते को भूलकर भी न दें.

अंगूर और किशमिश कुत्ते को खाने को न देंज्यादातर लोगों को अंगूर और किशमिश बहुत पसंद होता है. लेकिन, आपके घर में कोई डॉग है तो उसे भूलकर भी अंगूर और किशमिश खाने को न दें. इसके सेवन से कुत्ते के गुर्दे पर बहुत बुरा असर पड़ता है और यह खराब भी हो सकता है. इसके साथ ही कुत्ते को मीठी खाने की चीजें देने से बचें.

यह भी पढ़ें-

Kitchen Hacks: वीकेंड पर खाना है कुछ चटपटा तो घर पर बनाएं दही वड़ा चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी