नई दिल्ली: इस दौर में लोग स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ फोन फ्रेंडली हो गए हैं और यह लोगों की ज़रूरत बन गई है. लेकिन, इस सर्दियों में भी लोगों के पास मोबाइल आ जाने के बाद दस्ताने आउट ऑफ फैशन हो गए थे. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि लोगों को पार्टी ग्लव्ज और विंटर ग्लव्ज पहनने के चलते फोन ऑपरेट करने में समस्या आने लगी थी. इसके बाद लोगों को इससे दूर होना पड़ा. लेकिन अब एक कंपनी ने टच स्क्रीन विंटर ग्लव्ज बनाने शुरू कर दिया है और अब यह ग्लव्ज हर आयुवर्ग के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं.

कंडक्टिव मैटेरियल से बने ग्लव्ज (दस्ताने) स्क्रीन पर काम कर सकते हैं. इनका निर्माण ऐसी धातु से होता है जो कि विद्युत चालक होती है और यह शरीर के इलेक्ट्रिकल करंट को फोन तक पहुंचाती है. यह पूरी तरह से कोटेड और सुरक्षित भी है. खासतौर पर साइकिलिस्ट व बाइकर इस तरह के ग्लव्ज को पसंद कर रहे हैं. यह दस्ताने वूलन होते हैं जिनपर धातु की कोटिंग होती है.

एक एक्सपर्ट का कहना है कि टेकसेवी जनरेशन में टेक्नोलॉजी गैजेट्स का क्रेज देखने को मिलता ही है लेकिन यह टच स्क्रीन दस्ताने हर वर्ग में पसंद किए जा रहे हैं. हर किसी के हाथ में टच स्क्रीन फोन है लेकिन ग्लव्ज पहनकर उसे ऑपरेट करने में दिक्कत आती है. ऐसे में अब हर उम्र के लोग इस तरह के दस्ताने लेना पसंद कर रहे हैं. युवाओं के बीच तो इसका जबरदस्त क्रेज है.