How To Make a Naughty Child Wise: अगर आप भी अपने बच्चों (Kids) की शरारतों से परेशान हो गए हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बच्चों की शरारतों को तो कम कर ही सकते हैं साथ ही उन्हें समझदार भी बना सकते हैं. बच्चे तो शरारती वाले हरकते करते ही हैं पर इस प्रकार के बच्चों के सामने आपको कैसे बिहेव करना है और उन्हें कैसे हेंडल कर के समझदार बनाना है यह पूरी तरह आप पर ही निर्भर करता है. क्योंकि आपके बिहेवियर (Behaviour) की वजह से ही उनमें सुधार और समझदारी आ सकती है. आइए जानते हैं कि आप किन किन टिप्स (Parent Tips) को अपनाकर उन्हें समझदार(Wise) बना सकते हैं.
समय सीमा करें सुनिश्चतबच्चे की स्क्रिन टाइम को फिक्स करें. वरना इसके वजह से भी बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है. इसलिए गेम खेलना या टीवी देखने का एक टाइम फिक्स कर लें.
हर चीज का बनाएं रूटीनजब बच्चों के स्कूल में लंबी छुट्टी पड़ जाएं तो उसके सुबह से रात तक का हर चीज का एक रूटीन फिक्स कर लें. चाहे वो उसका सुबह उठने का समय हो, नाश्ते का, खेलने या फिर सोने का. हर चीज का एक टाइम फिक्स जरूर करें.
मनमानी ना करेंबच्चे की लिमिटेशन को तय करें, उससे आगे उसे न बढ़ने दें. नहीं तो वह आगे चलकर जिद्दी भी बन सकते हैं.
बच्चे पर चिल्लाए नहींबच्चे पर कभी भी गुस्से में चिल्लाए नहीं. वरना आगे चलकर वह आपकी काॅपी करने लगेगा और आपसे डरेगा नहीं. इसलिए अपना आपा न खोएं और चिल्लाने से बचें.
बच्चे के सामने गुस्सा न निकालेंकभी भी बच्चे के सामने गुस्सा न निकालें. शांत रहें और बच्चे को आराम से संभालें. बच्चे आप ही के व्यवहार को देख खुद को शांत रखना सीखेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Tandoori Masala Recipe: घर पर ही बाजार जैसी तंदूरी डिश का लेना है मजा, तो ऐसे तैयार करें मसाले की रेसिपी
Amla Juice: आंवला जूस का इन तरीकों से करेंगे सेवन, सेहत को मिलेंगे कई लाभ