Parenting Tips : कुछ बच्‍चे आसानी से किसी से भी घुल-मिल जाते हैं और बेबाकी से अपनी बात रख देते हैं, जबकि कुछ बच्चे इसमें कमजोर होते हैं. जब घर पर कोई रिलेटिव या आस-पड़ोस के लोग आते हैं तो वह उनसे बात करते समय घबराता है. ऐसा बच्चों में सोशल स्किल डेवलप न हो पाना है. अगर आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस भी कम है और वह सामाजिक नहीं है तो आप उनकी मदद कर सकते हैं. यहां आपके लिए 5 खास टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को सोशल (Tips to Make Child Social) बना सकते हैं. आइए जानते हैं...

 

बात करना सिखाएं

घर में बच्चों से अलग-अलग तरह से खूब बातें करें. कहानी के जरिए आप उनमें सोशल स्किल डेवलप कर सकते हैं. घर पर भी आप अपने फैमिली मेंबर से सही व्यवहार रखें. इससे आपका बच्चा उन बातों को आसानी से सिखेगा और उसकी झिझक दूर होगी.

 

बच्‍चों का मेल-जोल बढ़ाएं

जब भी आप कहीं बाहर जाएं तो कोशिश करें अपने बच्चे को साथ लेकर जाएं. वहां जाने से पहले ही बच्चे को बता दें कि वह किसके साथ कैसे मिलेगा, उन्हें कैसे ग्रीट करेगा. ऐसा करने से बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वे बिना डर किसी से भी बात कर सकते हैं. बच्चों को थैंक्‍यू, सॉरी, वेलकम कहना भी सिखाएं.

 

कुछ भी शेयर करने की हैबिट डेवलप करें

अपने बच्चों को बताएं कि कुछ भी चीज शेयर करने से रिश्ता मजबूत होता है. उन्हें बताएं कि अपने फ्रेंड्स या बाकी लोगों के साथ वे अपनी चीजें शेयर करें. इससे वे दोस्तों के साथ खेलेंगे और खाने-पीने या पढ़ाई में कभी समस्या का सामना नहीं करेंगे.

 

दोस्त बनाना सिखाएं

बच्चों को दोस्त की अहमियत बताएं और उन्हें बताएं कि दोस्त कैसे बनाना है. इससे उनका दायरा बढ़ेगा और वे सामाजिक बनते चले जाएंगे. दोस्तों के साथ रहने, उठने -बैठने और खाने-पीने खेलने से बच्चों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और वे बेहतर तरीके से लोगों से मिल पाते हैं.

 

बच्चों की तारीफ करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी फुल कॉन्फिडेंस रहे और सामाजिक बने तो जब भी लोगों के बीच बैठे तो बच्चे की तारीफ करें और उसके स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स को बताएं. यह भी कहें कि आपको अपने बच्चे पर गर्व है. इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह सामाजिक रूप से खुद को मजबूत मानेगा.

 

यह भी पढ़ें