Tips For Good Parenting : बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं. बच्चे अच्छा सीखें, आगे बढ़ें और उनका हर तरह का डेवलपमेंट अच्छा रहे, इसके लिए पैरेंट्स (Parenting Tips) हर वो काम करते हैं, जो जरूरी होता है. बच्चों का मन बहुत साफ होता है. उन्हें अच्छी और बुरी चीजों का पता नहीं होता है. इसलिए पैरेंट्स जो बातें उनके सामने करते हैं, उसका इफेक्ट उनकी पूरी लाइफ पर पड़ता है. कई बार तो उनकी आदत (Habit) भी वैसी ही हो जाती है. इसलिए अगर आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो भूलकर भी ये पांच बातें उनके सामने नहीं करनी चाहिए.

 

1.तारीफ से काम बिगड़ सकता है

बच्चों की हर समय तारीफ नहीं करनी चाहिए. जब आप बच्‍चों को ‘गुड बॉय’ या ‘बहुत ही अच्‍छा’ जैसी बातें कहते हैं तो धीरे धीरे वे तारीफ के लिए काम करने लगते हैं. लेकिन जब आप उन्‍हें ये बोलते हैं कि, आपने अपनी टीम के साथ अच्‍छा काम किया. ऐसी बातें उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं.

 

2.मनोबल भूलकर भी न गिराएं

बच्चों का मनोबल कभी भी नहीं गिराना चाहिए. जब भी वे किसी काम को नहीं कर पाते या उसमें उनका इंट्रेस्ट नहीं होता है तो उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए. उनसे प्रैक्टिस और मेहनत करने को करें. इससे बच्चा खुशी-खुशी हार्ड वर्क के लिए प्रेरित होगा.

 

3.ऐसे शब्द न बोलें

अगर आपका बच्‍चा परेशान है और आपको सामने रो रहा है तो उसे ‘आर यू ओके’ नहीं बोलना चाहिए. इससे वो और भी परेशान हो सकता है. जब भी बच्चा परेशानी में दिखे तो उसके पास जाएं और उसे गले से लगाकर यह फील कराएं कि आप उसे समझ रहे हैं.

 

4.जल्‍दी का काम शैतान का

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी. ये तो सिर्फ एक बात है लेकिन कभी भी अपने बच्‍चों को कभी जल्दी काम करने के लिए न कहें. इसके बदले आप कह सकते हैं कि चलो जल्‍दी करते हैं. ऐसे में उसे लगेगा की आप एक टीम का हिस्सा हो.

 

5. हम नहीं खरीद सकते

अगर बच्चा कोई चीज खरीदने के लिए बोलता है तो आप उससे कभी न करें कि आप उस चीज को नहीं खरीद सकते हैं. इसके बदले आप उससे कोई और बात कर सकते हैं या फिर पैसे सेविंग की बातें भी बता सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें