Aam Khane Ke Nuksan: आम खाने के शौकीन लोग सीजन पर जमकर आम खाते हैं. आम का स्वाद ऐसा होता है कि एक-दो खाने के बाद और खान का मन करता है. रसीले और स्वादिष्ट आम को देखकर मन में लालच आ जाता है. ऐसे में अगर आप भी आम के शौकीन हैं तो ज़रा संभलकर आम खाएं. ज्यादा आम खाने से कई परेशानियां हो सकती हैं. आम विटामिन A, B, C और E जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फल है. आम में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और फाइबर भी पाया जाता है, लेकिन अत्यधिक आम खाने से पेट की समस्या होने लगती है. खासतौर से तेज गर्मी में ज्यादा आम खाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं ज्यादा आम खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं.
ज्यादा आम खाने से नुकसान1- पेट खराब और दस्त- ज्यादा आम खाने से पेट गड़बड़ होने लगता है. आम में बहुत अधिक फाइबर मौजूद होता है. आम खाने से पेट में गर्मी होने लगती है. अगर आप जरूरत से ज्यादा आम खाते हैं तो इससे आपको दस्त की समस्या हो सकती है. 2- फोड़े-फुंसी की समस्या- ज्यादा आम खाने से बच्चों को फोड़े फुंसी निकलने लगते हैं. आम तासीर में गर्म होता है. जिसकी वजह से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. ज्यादा आम खाने से चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं.3- मोटापा- आम में काफी कैलोरीज होती हैं. ऐसे में बहुत ज्यादा आम खाने से मोटापा बढ़ाने का खतरा रहता है. अगर आपको आम खाना है तो सीमित मात्रा में ही खाएं. 4- डायबिटीज में खतरनाक- ज्यादा आम खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है. आम में नेचुरल स्वीटनेस काफी ज्यादा होती है. जो डायबिटीज के मरीज को नुकसान पहुंचा सकती है. 5- एलर्जी बढ़ाए- आम की तासीर गर्म होती है ऐसे में गर्मी में होने वाली एलर्जी की समस्या आम खाने से और बढ़ सकती है. ज्यादा आम खाने से एसिडिटी बनती है. स्वाद के लिए दिन में सिर्फ 1-2 आम ही खाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Superfood kale: क्या है केल, इसके सेवन से हेल्थ को मिलते हैं कई फायदें