Skin Problems: देश में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों को डरा रखा है. वहीं इस बार कोविड-19 (Covid-19) का नया वेरिएंट भी तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रोन (Omicron Variant) के कई लक्षणों से जुड़ी जानकारी साफ हो चुकी हैं लेकिन यह वेरिएंट इसलिए अलग है क्योंकि कई बार इसके लक्षणों के बारे में सही से जानकारी नहीं होती है. वहीं स्किन पर इसके असर को लेकर भी कई लक्षण सामने आये हैं. जिसके बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है. वहीं कोरोना का वेरिएंट ओमिक्रोन में कई ऐसे लक्षण हैं जो स्किन पर देखे गये हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे किस तरह की स्किन प्रॉब्लम को सर्दी न समझें. चलिए जानते हैं.


ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षण-


पैर की उंगलियों में खुजली- ओमिक्रोन (Omicron Variant) का एक लक्षण यह है की उंगलियां सूजकर लाल या बैंगनी हो जाती हैं. इसके अलावा पैर की उंगलियों में भी खुजली हो सकती है. सूजन से लेकर पैर की उंगलियों में छाले, दर्द भी  हो सकता है. वहीं ओमिक्रोन के दौरान कुछ लोगों को खुजली होने से उस जगह पर छाले तक हो जाते हैं. वहीं कई लोगो की फुंसियो का होना या फिर फुंसियों मवाद तक भर सकता है.


फटे होंठ- कोविड-19 संक्रमण के लक्षण आम सर्दी वाले लक्षणों के जैसे हो सकते हैं,फटे होंठ उनमें से एक हैं. अगर आपके होंठ फट गए हैं होठों में दर्द है तो यह कोविड-19 का खतरा हो सकता है. वहीं कई लोग कोरोना से रिकवर होने के बाद भी इस समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं.


ड्राय स्किन- कई लोगों की स्किन ड्राय भी हो जाती है.  उसमें खुजली होने लगती है. यह परेशानी कोरोना से रिकवरी होने के बाद भी काफी दिनों तक रह सकती हैं. इससे बचाव के लिए स्किन को हाइड्रेट रखें.


ये भी पढे़ं- Omicron Variant: Immunity मजबूत बनाते हैं ये सुपरफूड, ओमिक्रोन से लड़ने में मिलती है मदद


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.