नई दिल्लीः अभिनेत्री निम्रत कौर डिजाइनर ब्रांड-रितु कुमार के नए ऑटम-विंटर 2017 कलेक्शन के नए कैंपेन से जुड़ गई हैं. फोटोग्राफर बिक्रमजीत बोस और वीडियोग्राफर क्रिस्टिना मैकगिलिव्रे ने निम्रत के साथ मिलकर यह कैंपेन शूट किया.

निम्रत इस रितु कुमार ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत खुश है. इस कलेक्शन का नाम, 'अर्बन जिप्सी' है.

इस कलेक्शन और निम्रत कौर से जुड़ने पर बात करते हुए ब्रांड के सीईओ अमरीश कुमार ने कहा कि इस कलेक्शन का डिजाइन लोगों के बैकग्राउंड और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.