टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी एक्टिंग को लेकर तो सुर्खियां बटोरती ही हैं साथ ही अपने बोल्ड लुक्स को लेकर भी वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. आए दिन निया अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं. फैंस भी इंटरनेट पर निया की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. निया हर बार एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस पहनती हैं. वो बोल्ड लुक को भी बड़ी सहजता से कैरी कर लेती हैं. कोई प्रमोशनल इवेंट हो या रेड कॉर्पेट निया हर बार अपने स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं.






निया का यह नया लुक उनपर बहुत सूट कर रहा था. यहां उन्होंने ब्राउन कलर का एक को-ऑर्ड सेट चुना था. प्लेयर्ड पैंट के साथ उन्होंने एक क्रॉप टॉप पहना था. मैसी हेयर औऱ परफेक्ट मेकअप ने उनके इस बोल्ड लुक को और शानदार बनाया था.






इस पिंक गाउन में निया शर्मा ने हर किसी को हैरान कर दिया. फ्लेयर्स रफल्ड पिंक एंड व्हाइट गाउन में निया किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं. न्यूड मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.






एक बार फिर निया ने अपने बोल्ड लुक से फैंस को अपना दीवाना बनाया. इस ऑल व्हाइट लुक में निया ने शानदार पोज दिया था. मैचिंग क्रॉप टॉप और मैसी हेयर ने उनके लुक को पूरा किया था.


यह भी पढ़ेंः


Sunny Leone पूल में इस तरह गर्मी को दे रही हैं मात, आप भी देखें उनका शानदार Swimwear कलेक्शन


सिंपल से लेकर बोल्ड तक, हर बार Priyanka Chopra Jonas ने सफेद आउटफिट में दिखाया अपना कातिलाना अंदाज़