Marriage Advice: शादी जिंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है और इस फैसले को लेने से पहले प्यार के अलावा बहुत सी चीजें देखी जाती हैं ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी न उठानी पड़े. शादी करने से पहले एक इंसान को पूरी तरह से परखना बहुत जरूरी होता है ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की दिक्कत का कोई सामना न करना पड़े. अगर आप किसी से शादी करने का विचार बना रही हैं तो याद रखें ऐसे इंसान से बिल्कुल भी शादी न करें जिसमें आपको ऐसी आदतें दिखें. 


जिसको आपकी हर बात में दिखे कमी- 
अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप मे हैं जो आपकी हर बात में कमी निकालता है और आप उससे शादी करने का विचार बना रहे हैं तो आपको थोड़ा संभल जाने की जरूरत है. जो शख्स आप में हमेशा कमी निकालता है वो आपको आगे भी कभी खुश नहीं रख सकता. शादी के बाद भी वो छोटी-छोटी बातों में आपके नुस्ख निकालकर आपके कॉन्फिडेंस को गिराता रहेगा. 


जो दूसरों के सामने करता रहता हो आपकी बुराइयां- 
जो शख्स हर वक्त आप में कमी निकालने के साथ-साथ आपकी बुराई करता रहता हो तो उससे शादी करने का सोचें तक नहीं. हो सकता है आपसे कभी कोई गलती हो जाए लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि किसी दूसरे इंसान के सामने आपकी छोटी-छोटी बातों की बुराई करना शुरू कर दे. ऐसे इंसान से शादी करने का ख्वाब भी न देखें.


जिसे आपकी तरक्की से हो चिढ़-
ऐसे इंसान से शादी करने का सोचना जो आपकी तरक्की से जलता हो आपके फ्यूचर को बर्बाद करने वाला फैसला हो सकता है. आपको ऐसा फैसला आपके करियर को बर्बाद कर सकता है. ऐसा इंसान जो आपकी तरक्की से जलता हो या ऐसा सोचता हो कि आपसे ज्यादा वो कामयाब रहे हमेशा, उससे जितनी जल्दी हो दूरी बना लें वरना आप शादी तो कर लेंगे लेकिन अपना फ्यूचर और करियर दोनों बर्बाद कर लेंगे.


ये भी पढ़ें- Love Rashifal 2022: इन 4 राशि वालों की लव लाइफ के लिए नया साल शुभ, लव मैरिज के बन रहे योग


Relationship Tips: लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा जीवन साथी? कहीं वजह ये तो नहीं