Mistakes in Long Distance Relationship: किसी के साथ रिलेशनशिप में आना बहुत अच्छा लगता है. आप उस इंसान के साथ अपने रिश्ते को एक नाम दे सकते हैं, जिसके कभी आप सपने देखते थे. लेकिन अगर यही रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार की जितनी बेकरारी होती है उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल होता है इस रिश्ते को संभालना. क्योंकि आप अपने साथी से काफी दूर होते हैं, उनसे मिलने को तरस जाते हैं, उनकी एक झलक देखने तक को तरस जाते हैं. वीडियो कॉल की सुविधा होने के बावजूद असलियत में एक दूसरे से मिलना, अपने साथी के कंधे पर सिर रखकर अपनी सारी परेशानियां कह लेने की बात ही कुछ और होती है.


ऐसे में जब ये सब नहीं हो पाता है तो आपस के झगड़े बढ़ने लगते हैं. कपल के बीच मिस्अंडरस्टैंडिंग पनपने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने वाली दिक्कतों से बच सकते हैं और कपल गोल्स सेट कर सकते हैं. 


एक-दूसरे को दें स्पेस -
बहुत ज़ाहिर सी बात है कि जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं तो एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ता जाता है और आप मिल भी नहीं सकते ऐसे में एक-दूसरे को खोने का डर भी बढ़ जाता है, ज़ाहिर है ऐसे में ही शक पैदा होता है और आप चाहते हैं कि आपका साथी सिर्फ और सिर्फ आपको ही समय दे. ऐसे में आपको ये समझना ज़रूरी है कि अगर आप अपने साथी को स्पेस नहीं देंगे तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. 


पुरानी बातों का न करें ज़िक्र- 
जब आप किसी के पास होते हैं तो आप हर बात को मिलकर, साथ बैठकर हल कर लेते हैं लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ये मुमकिन नहीं हो पाता है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की किसी पुरानी बात को या उसके पास्ट को बीच में घसीटेंगे तो इससे न सिर्फ आपके रिश्ते की डोर कच्ची होगी बल्कि आप इसे आसानी से सुलझा भी नहीं पाएंगे. आपका पार्टनर भी आपके इस बिहेवियर से नाराज़ हो सकता है. ऐसे में आपको ये समझने की ज़रूरत है कि जो है वो प्रेज़ेन्ट है, पास्ट की बात बीच में लाने से सिर्फ और सिर्फ चीज़े बिगड़ती हैं.


बोलने के साथ-साथ सुनने की भी डालें आदत-
जब भी आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं तो आपके साथी की ये अपेक्षा होती है कि पूरे दिन में उसके साथ जो भी अच्छा या बुरा हुआ वो आपको बताए यानि अपने दिल की बात आपसे कहे इसीलिए आपको पेशेंस के साथ उनकी बात सुननी होगी ताकि वो आपसे बात कर के अपना मन हल्का कर सकें. बस थोड़ा सा कोशिश करिए फिर देखिए कैसे सेट करते हैं आप कपल गोल्स.


ये भी पढ़ें-


One sided love: एक तरफा मोहब्बत में खुद को खो देते हैं लोग, अगर आप भी टूट चुके हैं तो यहां जानें कैसे करें मूव-ऑन