बच्चे का सुख पाना हर माता-पिता का सपना होता है. लेकिन जब बच्चा पैदा हो जाता है उसे पालना काफी मुश्किल हो जाता है. सारा दिन देखना पड़ता कि वह क्या कर रहा है.वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें अपने बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे बच्चों को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं वह क्या-क्या चीजें है जिसे बच्चों के सामने नहीं रखना चाहिए. क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है.
तेज धार वस्तु
बच्चों के सामने कोई भी तेज धार वाली वस्तु जैसे चाकू, कैंची, टेस्टर, कांच न रखें, अगर बच्चे उनके साथ खेलना शुरू करते हैं, तो ये तेज वस्तुएं उनके लिए खतरनाक हो सकती हैं और उनका हाथ कट सकता हैं, इसलिए, कभी भी बच्चों के कमरे में चाकू, कैंची, टेस्टर, कांच की चीजें या किसी भी तेज वस्तुएं न रखें.
दवाई ले सकती है जान
बच्चों के पास गलती से भी कोई दवाई नही रखना चाहिए. बच्चे इसे कुछ और समझ के खा सकते हैं. वैसे भी बच्चों की यहीं आदत होती है और वह हर चीजों को मुंह में डालते हैं. ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है और बच्चों की जान भी जा सकती है.
बिजली का स्विच
घर में कभी-भी नीचे बिजली के स्विच नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यों कि इसमें कभी भी उंगली डाल सकते है और उनको झटका लग सकता है. अगर आपके घर में नीचे तो इनको टेप से कवर कर दें.
कूलर
हमने कितने ऐसे मामले देखे है कि छोटे बच्चे कूलर या टेबल फैन पर हाथ डाल लेते हैं.इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. ये काफी खतरनाक है इसमें बच्चों का हाथ भी कट सकता है. साथ ही इसमें बच्चों की जान भी जा सकती है.