नीम करोली बाबा के बारे में कौन नहीं जानता है. उन्हें हम कभी-कभी कैंची धाम वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं वह एक प्रसिद्ध हिंदू संत, हनुमान जी के परम भक्त और एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु थे. माना जाता है कि नीम करोली बाबा को 17 साल की उम्र में ही ज्ञान प्राप्त हो गया था. आज हम आपको नीम करोली बाबा के बताए कुछ अनमोल वचन के बारे में बताएंगे. आईए जानते हैं उनके 10 अनमोल वचनों के बारे में, जो हमें सरल जीवन जीना सिखाते हैं और प्रेरित करते हैं.


नीम करोली बाबा के ये अनमोल वचन इंसान के अंदर सकारात्मक लाते हैं.  ये हैं उनके बताए कुछ अनमोल वचन


"सबसे प्यार करो, सबकी सेवा करो, भगवान को याद करो और सच बोलो".


"आप 100 साल की योजना बना सकते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि अगले पल में क्या होगा".


"जब आप किसी दर्द में होते है, बीमार होते हैं या आप किसी दाह संस्कार को देखते हैं, तब आप वास्तव में जीवन की कई सच्चाइयों को सिखाते हैं".


"हर किसी में भगवान को देखो, हर प्राणी में ईश्वर का अंश होता है".


"दूसरों को माफ करना सबसे बड़ी ताकत होती है, क्योंकि इससे मन शांत होता है और क्रोध तुरंत खत्म हो जाता है."


"अक्सर कोई एक चीज के लिए जाता है और दूसरी चीज ढूंढ लेता है."


"अगर आप भगवान को देखना चाहते हैं तो इच्छाओं को मार डालो".


"ईश्वर के प्रेम को छोड़कर इस दुनिया में सब कुछ अनित्य है."


"सभी धर्म एक समान है, ये सभी धर्म ईश्वर की ओर ले जाते हैं. हर कोई भगवान है."


"अगर आप एक दूसरे से प्यार नहीं कर सकते, तो आप अपना लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकते हैं."


"भले ही कोई आपको चोट पहुंचाएं, उसे प्यार दो, दूसरों पर दया करो और उन्हें क्षमा करना सीख लो."


"यह दुनिया सिर्फ लगाव है, सिर्फ भगवान का प्यार ही सच्चा है. इस दुनिया में सब कुछ अस्थाई है, सिर्फ ईश्वर ही अपना है."


"ऐसे लोगों के बीच में रहो जो आपका भला चाहते हैं. आपको अपने आसपास सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को रखना चाहिए."


इन सभी अनमोल वचनों को अपनाकर आप अपने जीवन में कई बदलाव कर सकते हैं और खुद को सफलता के शिखर तक ले जा सकते हैं. इन वचन को अपनाकर आप सरल जीवन जीना और सच्ची खुशी पाना सीख जाएंगे.


यह भी पढ़ें-  Eyebrow Shape: आइब्रो से पता करें सामने वाले व्यक्ति का व्यवहार, ऐसे करें अच्छे इंसान की पहचान