25 जून को, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 29 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. जल्द ही शाहरुख साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग  शुरू होने वाली है. अब इस फिल्म की हीरोइन के नाम का भी खुलासा हो गया था. खबर मिली है कि शाहरुख के साथ एटली की फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा लीड एक्ट्रेस होंगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज करेगी. खबरों के मुताबिक नयनतारा को साइन कर लिया गया है. इस फिल्म को एटली कई भाषा में बनाना चाहते हैं.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “एटली और शाहरुख खान दोनों पिछले कुछ समय से नयनतारा के साथ बातचीत कर रहे थे और आखिरकार अब उनका नाम फाइनल हो गया है. नयनतारा शाहरुख के साथ एक्शन थ्रिलर में फाइनल हो चुकी हैं. एटली की इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नज़र आएंगे. हालांकि नयनतारा का किरदार क्या होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में भी दर्शकों को शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स नज़र आने वाले हैं. एटली की इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम जोरों पर है और कह सकते हैं कि ये फिल्म साल 2021 की आखिरी तक शूट हो जाएगी.






शाहरुख की इस फिल्म के लिए लोकेशन, लुक टेस्ट, कास्टिंग और बाकी चीजों पर काम तेजी से हो रहा है. बात करें शाहरुख खान के बाकी प्रोजेक्ट्स के बारे में तो एटली की फिल्म के अलावा किंग खान निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख फिल्म पठान की शूटिंग खत्म करने के बाद एटली की फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगे. वहीं, शाहरुख खान और नयनतारा को साथ देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. 


यह भी पढ़ेंः


ईद के पहनावे का अन्दाज़ बना रहा है आज के दिन को ख़ास, देखें किन लिबास में दिखीं Huma, Hina और Saba


अजब वज़न की ग़ज़ब कहानी: इधर वज़न बढ़ा और रोल मिलने लगे, अम्माजी Soma Rathod ने मिसाल बना दी