Delhi Dandiya Event: पूरे देश में नवरात्रि (Navratri 2022) की धूम मची है. इस त्योहार में देवी मां की नौ दिनों तक विशेष पूजा की जाती है. डांडिया और गरबा भी मां की भक्ति करने का ही एक पारंपरिक तरीका है. जो गुजरात (Gujarat) से ताल्लुक रखता है. धीरे-धीरे यह पूरे देश में मशहूर हो गया. अब भारत के ज्यादातर हिस्सों में यह काफी जोरों-शोरों से लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. अगर आप दिल्ली में हैं और आपको गुजरात की याद आ रही है तो यहां के 5 डांडिया इवेंट (Dandiya Event) आपको मिनी गुजरात ले जाएंगे. आइए जानते हैं दिल्ली (Delhi) की कुछ ऐसी जगहों के बारें में बता रहे हैं जहां इन नौ दिनों में डांडिया का आयोजन किया जा रहा है... सरिता विहारनई दिल्ली के सरिता विहार में शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच डांडिया का आयोजन 1 अक्टूबर शनिवार को होगा. ध्यान रखें कि अपने साथ डांडिया लेकर जाएं और ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर ही जाएं. यहां एंट्री पास के जरिए मिलेगी. डीजे और ढोल मस्ती, टेस्टी फूड स्टॉल, स्टेज पर ग्रुप परफॉर्मेंस, शॉपिंग स्टॉल, सेल्फी कॉर्नर, डांडिया क्वीन प्रतियोगिता जैसी मनोरंजन वाली चीजें यहां मौजूद होंगी. पैसिफिक मॉलपैसिफिक मॉल एनएसपी पीतमपुरा डांडिया नाइट्स का आयोजन करता है. डांडिया फंक्शन में एंट्री शाम 6 बजे से ही होगी. बता दें डांडिया स्टिक टिकट की कीमत में ही शामिल है जो आपको वेन्यू पर ही मिलेगी. यही नहीं, यहां बेस्ट ड्रेस्ड कपल को मजेदार पुरस्कार/वाउचर भी मिलेंगे. 30 सितंबर को पहली डांडिया नाइट होगी, जिसमें लाइव बैंड, ढोल और गरबा डांस होगा. वहीं, 1 अक्टूबर को डीजे गौरी, गरबा डांस और ढोल होगा. द्वारका गरबा नाइट्सद्वारका के लोगों के लिए पैसिफिक डी 21 मॉल में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. आप अपने ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर और डांडिया लेकर वेन्यू पर पहुंच जाइएगा. यहां आने वाले लोगों के लिए व्रत बुफे लगाया जाएगा. इसके अलावा शॉपिंग वाउचर्स दिए जाएंगे. वहीं, बेस्ट ड्रेस्ड कपल को मूवी टिकट दी जाएगी. यहां का प्रोग्राम 1 और 2 अक्टूबर को होगा. शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक आप यहां जा सकते हैं. गौर सिटी मॉल के पास ग्रेटर नोएडागौर सिटी मॉल के पास होने वाला ये डांडिया इवेंट शाम 5 बजे से शुरू होगा. ध्यान रखें यहां आने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट जरूर पहन लें. डांडिया आपको वेन्यू पर ही दिया जाएगा. यहां डांडिया किंग/क्वीन, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस-अप मेल/फीमेल और लकी ड्रॉ में रोमांचक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. पालम विहार, गुरुग्रामपालम विहार, गुरुग्राम में बेहतरीन डीजे डांडिया का आयोजन 30 सितंबर को होगा. इसमें शाम 6 बजे से एंट्री शुरू होगी. यहां की एंट्री टिकट 150 रुपये प्रति व्यक्ति है. यहां लाइव डीजे, ग्रुप परफॉर्मेंस, खाने के स्टॉल्स और गरबा डांस जैसी कई मनोरंजक चीजें होंगी. ये भी पढ़ें
Dandiya Event: नवरात्रि के दिनों में दिल्ली में बसता है मिनी गुजरात, गरबा के इन इवेंट्स में जाकर उठाएं डांडिया का लुत्फ़
ABP Live | 28 Sep 2022 01:42 PM (IST)
Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिनों में दिल्ली में मिनी गुजरात बसता है. अगर आप दिल्ली में गुजरात के डांडिया का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये पांच इवेंट शानदार हैं. आप यहां गुजरात की झलक देख सकते हैं.
दिल्ली में डांडिया इवेंट्स