Curly Hair Tips :  घुंघराले बाल सुंदर होते हैं, लेकिन उन्हें सहेजना थोड़ी चुनौतीपूर्ण होता है. घुंघराले बाल आमतौर पर सूखे और भंगुर होते हैं. इसलिए इनका देखभाग करना  मुश्किल होता है. ऐसे में घुंघराले बालों का नियमित रूप से ख्याल रखना पड़ता है. कई लोग घुंघराले बाल का देखभाल नहीं कर पाते हैं तो वे परेशान होकर उन्हें स्ट्रेट करवा लेते हैं लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी घुंघराले बालों का आसानी से देखभाल कर सकती हैं. नीचे बताए गए तरीके आपके बहुत काम आ सकते हैं ..


जानें आसान उपाय 



  • सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें: सुल्फेट-मुक्त शैम्पू और अधिक ज्यादा जलनशील कंडीशनर चुनें. यह बालों की नमी को बनाए रखेगा और उन्हें ज़्यादा मुलायम बनाएगा. 

  • धोते समय अधिक जल्दबाजी न करें: धीरे-धीरे शैम्पू और कंडीशनर लगाएं ताकि बालों में नमी बनी रहे.

  • कंडीशनर लगाने के बाद वाइड-टूथ कंब से बाल सुलझाएं: यह बालों में उलझन को कम करता है और उन्हें सहेजता है.

  • ताजगी बनाए रखने के लिए बालों में लीव-इन कंडीशनर या घुंघराले बालों का सेरम लगाएं.

  • गर्मी से बचें: ज्यादा गर्मी और स्टाइलिंग उपकरण (जैसे की हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर) का उपयोग कम करें. अगर आप हेयर ड्रायर का उपयोग कर रहे हैं तो डिफ्यूजर का उपयोग करें जो घुंघराले बालों के लिए अधिक उपयुक्त है.

  • नमी बनाए रखें: नियमित रूप से हेयर मास्क या डीप कंडीशनिंग का उपयोग करें.

  • उलझने से बचाएं: बालों को उलझन से बचाने के लिए रात में सैटिन या सिल्क की चुनरी लगाएं.

  • बालों को खींचें नहीं : बार-बार बालों को खींचने से ज्यादा बाल टूटता है. 

  • बालों को हफ़्ते में 2-3 बार से ज्यादा न धोएँ।

  • हफ्ते में 2-3 बार तेल लगाएं जैसे कोकोनट, ऑलिव या आवश्यकतानुसार कस्टम हेयर ऑयल. 

  • बालों को धोते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और जड़ों तक अच्छी तरह धोएं.

  • बालों को कम से कम डैमेज करते हुए खुश्क तौलिये से पोंछ कर सुखाएं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: कोविड के नए वेरिएंट पर सरकार की हाईलेवल मीटिंग, अगर फिर से फैला तो कितना खतरनाक होगा?