Nail Polish Remover Hacks: आज हम आपको नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover) के ऐसे हैक्स के बारे में बता रहे हैं जिसका शायद ही आपने अपनी डेली लाइफ रूटीन में इस्तेमाल किया हो. नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल केवल आपने अब तक नेल पेंट को रिमूव करने के लिए किया होगा पर क्या आपको पता है कि यह आपके शर्ट पर लगे इंक के दाग को भी रिमूव कर सकता है. दरअसल नेल पेंट रिमूवर की मदद से आप शर्ट में लगे इंक के दाग को तो हटा ही सकते हैं साथ ही किसी मेटल की वस्तू को आप इस रिमूवर से सैनिटाइज भी कर सकते हैं. आइए इस रिमूवर के और भी हैक्स के बारे में हम आपको आगे बताते हैं. जिसकी मदद से आप डेली लाइफ की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
मेटल को सैनिटाइज करने में करता है मददअगर आपको मेटल के बर्तनों या किसी भी प्रकार की वस्तुओं को सैनिटाइज करना है तो आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप काॅटन पर नेल पाॅलिश रिमूवर लें और फिर इसे रेजर ब्लेड या अन्य ऐसी चीजों को सैनिटाइज कर सकते हैं.
इंक के दाग को करता है रिमूवअगर आप शर्ट में लगे इंक के दाग से परेशान हैं तो एक बार नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें. इसके लिए एक काॅटन में रिमूवर लें और शर्ट में लगे दाग पर रगड़े. उसके बाद साबून से उस जगह को साफ कर दें. देखिएगा दाग वहां से हट चुके होंगे.
लेदर के जूतों को बनाता है चमकदारअगर आपके लेदर के जूतों पर कोई दाग या मिट्टी का कोई निशान आ जाता है तो आप रिमूवर की मदद से उसे साफ कर सकते हैं.
गंदे फर्श को करता है साफअगर आपके फ्लोर पर भी कोई जिद्दी निशान बैठ जाए तो स्पंज पर नेल पेंट रिमूवर को लगाकर उस जगह को रगड़े फिर साबुन की मदद से उसे साफ कर लें. देखिएगा वहां का दाग रिमूवर की मदद से हट चुका होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Tandoori Masala Recipe: घर पर ही बाजार जैसी तंदूरी डिश का लेना है मजा, तो ऐसे तैयार करें मसाले की रेसिपी
Amla Juice: आंवला जूस का इन तरीकों से करेंगे सेवन, सेहत को मिलेंगे कई लाभ