ग्लैमर वर्ल्ड में बहुत पॉपुलर हो रहा है लंबी दाढ़ी रखने का ट्रेंड, आपके चहेते सितारे भी हैं इसमें शामिल!
लाखों दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं.
सुनील शेट्टी ने भी दाढ़ी बढ़ाकर अपना मेकओवर कर लिया है.
दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड फिल्मों में भी खूब फल-फूल रहा है. शाहरूख खान ने अपनी फिल्म रईस में ऐसा लुक किया था.
ये है शाहिद कपूर की एक और सेल्फी.
संजय दत्त भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
क्रिकेट रोहित शर्मा
खेल जगत भी इस ट्रेंड से अछूता नहीं है. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का दाढ़ी लुक.
रणवीर सिंह ने कुछ इस अंदाज में दाढ़ी रखी थी. दूसरी तरफ वो तस्वीर है जब उन्होंने दाढ़ी हल्की करवा ली.
दाढ़ी बढ़ाने के ट्रेंड में रणदीप हुडडा को कैसे भूल सकते हैं.
साल की शुरूआत में कुछ ऐसा था रनबीर कपूर का लुक.
बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर भी आजकल काफी पॉपुलर हैं. ये भी इस ट्रेंड से अछूते नहीं है.
रणदीप हुडडा दाढ़ी बढ़ाकर एकदम अलग ही नजर आ रहे है.
शाहिद कपूर आजकल अपने इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर ना सिर्फ रीयल में बल्कि फिल्मों में भी इस लुक में नजर आए हैं.
बॉलीवुड हो, टीवी की दुनिया या फिर खेल जगत, ग्लैमर वर्ल्ड में जब एक ट्रेंड चलता है तो उसे सब फॉलो करते दिखाई पड़ते हैं. इस साल सितारों में लंबी दाढ़ी रखने का क्रेज खूब फल-फूल रहा है. इसी का नतीजा है कि कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र तक के सितारे लंबी दाढ़ी रख रहे हैं. चलिए देखते हैं किस-किस सितारे ने किस स्टाइल में रखी है दाढ़ी.
आमिर खान का ये लुक उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का है. इस लुक में खासबात है कि आमिर खान ने अपनी नाक भी छिदवाई है.