मेल बी के मेकअप आर्टिस्ट उनके जख्म छिपाने में मदद करते रहे
एजेंसी | 12 Apr 2017 09:17 AM (IST)
लॉस एंजेलिस: गायिका मेल बी के मेकअप आर्टिस्ट उनके समर्थन में उतर आए हैं. उनका दावा है कि वह उनके पति स्टीफन बेलाफोंट के हिंसक व्यवहार के बारे में जानते हैं, क्योंकि वह सालों से मेल के जख्मों को मेकअप से छिपाते रहे हैं. आर्टिस्ट ने कहा कि वह कई बार बेलाफोंट को मेल पर चीखते-चिल्लाते सुन चुके हैं और कई बार उन्होंने उनके शरीर के जख्मों को मेकअप से छिपाया है. मेल बी और बेलाफोंट के बीच तलाक का मामला चल रहा है. आर्टिस्ट ने साथ ही कहा कि वह तलाक के मामले में मेल के वकीलों की मदद के लिए उन सभी निशानों की गवाही दे सकते हैं. मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि बेलाफोंट मेल और अपने बच्चों के लिए अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे हैं.