Marriage Advice : शादियों का सीजन चल रहा है और जिधर देखो उधर किसी न किसी की शादी की तैयारियां ही चल रही होती हैं ऐसे में अगर आपकी भी शादी है और ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो लाजमी है कि आप परेशान हो जाएं. दरअसल ऐसे वक्त में शादी की तैयारियों और ऑफिस को बैलेंस कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है और सबसे बड़ी दिक्कत आती है शादी की शॉपिंग में. शादी की शॉपिंग जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है आपका ऑफिस का काम भी. अगर आप भी इसी स्थिति में फंसे हुए हैं तो जानिए शादी की शॉपिंग को अपने ऑफिस के साथ कैसे मैनेज करें. 


पहले से करें तैयारी-
आप इस बात से वाकिफ होंगे कि आप ऑफिस से लंबी छुट्टी अपनी शादी के लिए ले सकते हैं लेकिन शादी की तैयारियों के लिए नहीं. ऐसे में अपने वीक-ऑफ से पहले एक लिस्ट तैयार कर लें जिसमें आपकी शादी की शॉपिंग कैसे और किन-किन चीज़ों की करनी हो ये नोटेड हो जिसके बाद अपने ऑफ के दिन आप थोड़ा-थोड़ा करके तैयारी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: अगर आया है Ex की शादी का न्यौता तो जाएं या न जाएं? यहां मिलेगा जवाब


नाइट शिफ्ट करने की हो कोशिश-
अगर आपके ऑफिस में नाइट शिफ्ट अवेलेबल है तो ये आपकी शादी की शॉपिंग के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कोशिश करें कि आप अपने ऑफिस में अपनी नाइट शिफ्ट लगवाएं और घर लौटकर आराम करने के बाद आपके पास शॉपिंग के लिए पूरा दिन होगा जिसमें आप बिना किसी टेंशन के अपनी शादी की तैयारियां कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Marriage Advice : उस वक्त के कम Popular Actor Ajay Devgan से शादी करने पर पूछे गए थे Kajol से कई सवाल, जवाब ऐसा जिसने किए सबके मुंह बंद


घरवालों को पता ही होती है आपकी च्वाइस-
हमारी कई चीज़ों में पसंद हमारे घरवालों को पता होती है ऐसे में जहां आपको लगता है कि आपके घरवाले आपके लिए शॉपिंग कर सकते हैं तो ये ज़िम्मा उन्हें ही दे दें और अपने वीक एन्ड्स में ऐसी चीज़ों की लिस्ट बना लें जो आपको खरीदनी हैं. ऐसे बड़ी ही आसानी से आपका ऑफिस और शादी की शॉपिंग बैलेंस हो जाएगी और आप आराम से दोनों ही चीज़ें कर सकेंगे.