बॉलीवुड एक्ट्रेस की फ्रेश एंड ग्लोइंग स्किन को देखकर हर कोई चाहता है उनकी त्वचा भी हीरोइनों के जैसी चमकदार और मुलायम दिखे. लोग सोचते हैं कि ये हीरोइन एक से एक महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं.




एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उन्हीं मे से एक हैं. 47 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा अपने फिगर और खूबसूरती से आज भी यंग एक्ट्रेस को मात दे रही हैं. आपको बता दें मलाइका अक्सर अपने फिटनेस और ब्यूटी टिप्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा ने वीडियो और फोटो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती का सीक्रेट एलोवेरा जेल को बताया था. मलाइका ने बताया था कि वो मुंहासे और एक्ने से परेशान होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं.


आपको बता दें मलाइका अरोड़ा की स्किन काफी ड्राई रहती है. त्वचा के रूखेपन और दाग-धब्बों से परेशान होकर मलाइका घर पर बना फेस पैक इस्तेमाल करती हैं. मलाइका अपनी त्वचा पर दालचीनी से बना फेसपैक लगाती हैं.



दालचीनी से घर पर बनाएं फेसपैक


दालचीनी से बना फेसपैक बनाने के लिए आपको आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी. इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगा लें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद कोई भी माइल्ड मॉइश्चराइजर फेस पर लगा लें.




केमिकल बेस्ड फेस मास्क में ब्राइटनिंग क्रीम और विटामिन-सी का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें लगाने से चेहरा ग्लो करने लगता है लेकिन इन्हें छोड़ते ही फेस पर डलनेस नजर आने लगती है. इसलिए आपको नेचुरल प्रोडक्ट से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.