Tomato Soup Recipe: सर्दियां आ गई हैं. ऐसे में लोग सूप पीना खूब पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग टोमैटो सूप ही पीना पसंद करते हैं. टमाटर से बना सूप स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से फायदेमंद है. अगर आप ठंड में टमाटर का सूप पी रहे में तो इसमें थोड़ा अदरक और लहसुन का फ्लेवर भी जोड़ सकते हैं. ये सूप सेहत के लिए लाजवाब है. टमाटर का सूप बच्चों को भी खूब पसंद आता है. आज हम आपको बिल्कुल मार्केट के जैसा गाढ़ा टमाटर का सूप बनाना बता रहे हैं. आप इस तरह घर पर आसानी से टमाटर का सूप बना सकते हैं. जानते हैं क्या है रेसिपी.
टमाटर का सूप बनाने के लिए सामग्री
4-5 मीडियम टमाटरआधी छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडरआधी छोटा चम्मच चीनीएक चम्मच बटर4 से 5 ब्रेड क्यूब्सआधी चम्मच काला नमकसफेद नमक स्वादानुसार थोड़ा हरा धनिया, क्रीम या मलाई एक चम्मच कॉर्नफ्लार पाउडर
टमाटर का सूप बनाने की रेसिपी
1-सबसे पहले टमाटर को धोकर किसी बर्तन में दो कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दें.2- आप चाहें तो कुकर में भी 1-2 सीटी लगा सकते हैं.3- जब टमाटर पक जाएं और नर्म हो जाएं, तो गैस बंद कर दें.4- अब टमाटर को निकालकर ठंडे पानी में डालें फिर छिलका उतार दें.5- ठंडा होने पर टमाटर को अच्छी तरह बारीक मिक्सी में पीस लें.6- अब टमाटर की प्यूरी को किसी बड़ी छलनी से छान कर बीज अलग कर दें.7- अब टमाटर को थोड़ा पानी डालकर एक बार फिर मध्यम आंच पर पकने के लिए रख दें.8- उबाल आने पर सूप में चीनी, मक्खन, काला नमक, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर इसे 7-8 मिनट और पकाएं.9- किसी बाउल में कॉर्नफ्लार पाउडर को पानी में घोल लें और अब इसे टमाटर के सूप में मिला दें. 10- एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें. गर्मागर्म टोमैटो सूप तैयार है.11- आप इसमें थोड़े ब्रेड क्यूब्स डालकर सूप बाउल में सर्व करें. 12- सर्दियों में आप टमाटर के सूप में 2-3 कली लहसुन और एक टुकड़ा अदरक का भी डाल दें और इसे टमाटर के साथ ही पीस दें.13- टमाटर सूप में मलाई या क्रीम और धनिया डालकर गार्निश करें.14- बच्चों और बड़ों सभी को ये टमाटर का सूप खूब पसंद आएगा.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: सर्दियों में खाएं मेथी के लड्डू, कमर और जोड़ों के दर्द में मिलेगा आराम, जानिए रेसिपी