Happy New Year 2024 Rangoli: नए साल का आगमन हर किसी के लिए खुशियों भरा होता है. लोग इस खास मौके को अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं. वे लंबे समय से न्यू ईयर पार्टियों की प्लानिंग करते रहते हैं. घर की सजावट भी नए साल के जश्न का एक अहम हिस्सा होती है. क्योंकि उस दिन लोग घर में पार्टी रखते है और बहुत सारे मेहमान आते हैं. नए साल के मौके पर लोग अकसर अपने घरों के बाहर या भीतर रंगबिरंगी रंगोलिया. बनाते हैं. इन रंगोलियों में विभिन्न रंगों से 'Happy New Year' या 'नया साल मुबारक' जैसे शुभकामना संदेश लिखते हैं. यह घर को एक खास और ट्रेडिशनल लुक देती है. कुछ आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन इस तरह हैं. 


गोलाकार रंगोली 
इस तरह की रंगोली काफी ट्रेंड में है.आप गोल आकार में 2024 लिख सकते हैं, इस गोल के आस-पास, आप रंगीन फूल, तितलियां, सितारे और अन्य सजावटी चित्र बना सकते हैं. ये नए साल का संकेत देंगे और रंगोली को और भी आकर्षक बनाएंगे. आप हरे, लाल, पीले और नीले रंग आदि कई रंगो का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चमकीले और जीवंत रंग हैं जो नववर्ष की खुशियों की अनुभूति कराएंगे.


पीकॉक डिजाइन
नए साल पर मोर या पीकॉक रंगोली बनाना बहुत ज्यादा फेमस है. यह बनाना बहुत ही आसान है.सबसे पहले एक बड़ा गोलाकार बेस बनाएं. फिर इसके बाएं तरफ पीकॉक का सिर, गर्दन और शरीर की आकृति बनाएं. इसके सामने दोनों तरफ पंख जैसी शेप बनाएं.अब पीकॉक के आस-पास कुछ लहरियां और पत्तियाँ बनाएं. फिर नीचे 'Happy New Year 2023' लिखें.आप चाहें तो इन सबको रंग भरकर, ग्लिटर से सजा सकते हैं.यह एक बेहद सुंदर न्यू ईयर रंगोली बनेगी. 


पान के पत्ते वाली रंगोली 
नए साल के लिए दीप या पान के पत्ते वाली सुंदर रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह खूबसूरत लगती है. सबसे पहले एक बड़ा पत्ते का आकार बनाइए. उसमें '2023' अंक लिखिए. अब पत्ते की बाहरी तरफ छोटे-छोटे दीपकों की आकृतियां बनाइए. फिर इन सभी आकारों को भिन्न-भिन्न रंगों से इसे भरे जो आपको रंग पसंद है आप उससे भर सकते हैं. इस तरह से आप नए साल की स्वागत में सुंदर सा रंगोली बना सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : कैसा हो जाता है प्यार, क्यों आ जाता है दूसरें पर दिल, ये वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान