शोध से अच्छी नींद की आदतों का एक और फायदे की जानकारी सामने आई है. इससे पहले माना गया था हेल्दी नींद कार्य में एकाग्रता बनाए रखने में मदद करती है. मगर, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की पत्रिका 'सर्कुलेशन' में प्रकाशित शोध में नया दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्दी नींद का पैटर्न अन्य युवाओं के मुकाबले 42 फीसद हार्ट फेलियर का खतरा कम कर सकता है.

अच्छी नींद का एक और फायदा उजागर

हेल्दी व्यस्क के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूरी है. स्वस्थ नींद के पैटर्न में सुबह को जल्द उठना है और बार-बार अनिद्रा, खर्राटों और दिन की ज्यादा नींद का न होना शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये तमाम आदतें हार्ट फेल होने की प्रक्रिया को 42 फीसद तक कम कर सकती हैं. शोधकर्ताओं ने इस सिलसिले में 37-73 साल तक के 4 लाख से ज्यादा लोगों के डेटा का अध्ययन किया. ये डेटा ब्रिटिश बायोबैंक में मौजूद था. फिर 1 अप्रैल 2019 तक मरीजों का जायजा लिया गया और पूरे 10 साल तमाम मरीजों को जांचा गया. इस दौरान 5 हजार 221 हार्ट फेल की घटना उजागर हुई.

वैज्ञानिकों ने नींद की गुणवत्ता और उसमें उतार-चढ़ाव के पैटर्न को भी देखा. सोने और जागने के समय का भी अवलोकन किया. सभी सूचनाओं को एकत्रित करने के बाद अच्छी और खराब नींद में बांटकर नंबर दिए गए. ये काम ट्यूलिन यूनिवर्सिटी में मोटापा के रिसर्च सेंटर से संबंधित ल्यू क्याउ और उनके साथियों ने किया. शोध के नतीजे से खुलासा हुआ कि सुबह जल्दी उठना बहुत मुफीद होता है. जबकि दिन में एक घंटा से ज्यादा की नींद दिल पर बुरा असर डालती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि शोध से ये जरूर मालूम हुआ है कि अच्छी नींद सेहतमंद दिल के लिए बहुत जरूरी है.

हार्ट फेल होने के खतरे को करती है कम 

उन्होंने बताया कि हार्ट फेल होने की बीमारी से दिल कमजोर हो जाता है और उसके खून पंप करने की क्षमता प्रभावित होती है. प्रोफेसेर ली क्याउ ने कहा, "हमारा अनुसंधान हार्ट फेल होने से बचाने में मददगार संपूर्ण नींद पैटर्न को बढ़ाने के महत्व पर रोशनी डालता है." हार्ट फेल होने की बीमारी से 26 मिलियन लोग प्रभावित हैं. स्पष्ट सबूत बताता है कि नींद की समस्या हार्ट फेल होने की वृद्धि में भूमिका अदा कर सकती है.

Durgamati Trailer Launch: रानी दुर्गामती के अवतार में दिखीं भूमि पेडनेकर, थ्रिलर और हॉरर से भरी है कहानी

IND Vs AUS: पूर्व कप्तान ने विराट को दी चेतावनी, कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो 0-4 से हारेगा भारत