नई दिल्लीः आज रात देश में आंशिक चंद्रगहण रात 10.52 पर लग चुका है. रक्षाबंधन के दिन लगने वाले चंद्रग्रहण का समय 5 घंटे एक मिनट तक होगा लेकिन कुछ जगहों पर ये समय 1 घंटे 55 मिनट तक रहेगा. भारत के अलावा ये चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, साउथ-ईस्ट अमेरिका, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, यूरोप और अंटार्कटिका के ज्यादातर हिस्सों में देखा जाएगा. ग्रहण में चंद्रमा का मात्र एक छोटा अंश ही पृथ्वी की छाया के दायरे में आएगा. यह आंशिक ग्रहण भारत के सभी स्थानों से दिखाई देगा.

आज के ग्रहण का सामान्य जीवन पर कैसा हो सकता है असर चंद्रमा खासकर सब्जियों को प्रभावित करता है. चंद्रग्रहण से शाक-सब्जियां महंगी होंगी. चंद्रमा का प्रभाव छोटे बच्चों पर भी पड़ता है और इससे बच्चों में पानी से होने वाली बीमारियां बढ़ती हैं. दो-तीन महीने मच्छर के कारण परेशानियां होंगी तो छोटे बच्चों को मच्छर के काटने से बचाएं. बदन ढकने वाले कपड़े पहनें. नीम के पानी से नहाने से डेंगू का मच्छर नहीं सताता है. डॉक्टर की सलाह लें और पानी ना इक्ट्ठा होने दें. चंद्र ग्रहण से पानी और मच्छरों से संबंधित रोग बढ़ाएगा.

जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर है उनके लिए खास तथ्य जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर होता है उनको चंद्रग्रहण पर कुछ उपाय करना चाहिए. चंद्रमा कमजोर हो तो ऐसे लोगों को खुश रहना चाहिए, अच्छी संगत में बैठना चाहिए. चंद्रग्रहण मन को तनाव देता है. चंद्रमा प्रभावित होने से आदमी को क्रोध आता है या डिप्रेशन होता है. चंद्रमा प्रभावित होने से या तो अति-उत्साह आ जाएगा या अति निराशा होगी. चंद्रमा मन को चंचल करता है. चंद्रमा जल्दबाजी में फैसला करने को मजबूर करता है. चंद्रमा धैर्यहीनता पैदा करता है, इससे फैसले गलत हो जाते हैं. चंद्रमा का प्रभाव वनस्पति पर भी पड़ता है और चंद्र ग्रहण से पशु, पक्षी, इंसान सब प्रभावित होंगे.

कुछ राशियों के लिए शुभ परिणाम देगा चंद्र ग्रहण यह पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं है, आंशिक चंद्रग्रहण है. इस ग्रहण का पूर्ण प्रभाव नहीं होगा, आंशिक प्रभाव होगा क्योंकि चंद्रग्रहण सभी राशियों के लिए अशुभ नहीं होता.कुछ राशियों के लिए यह नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है. कुछ राशियों के लिए यह शुभ परिणाम भी देता है. चंद्रग्रहण सीधे बारिश से जुड़ा हुआ है. चंद्रग्रहण अतिवृष्टि और आंधी से जुड़ा हुआ है. चंद्रग्रहण मन, मस्तिष्क और विचार की आंधी से भी सीधा जुड़ा हुआ है.

जानें आपकी राशि पर चंद्र ग्रहण का क्या है सकता है असर

मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ होगा.

  • मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों को 6 महीनों में शुभ फल मिल जाएगा. उन्हें अवसर, रिश्ते, सेहत से संबंधित शुभ लाभ हो सकता है. कुछ रुठे हुए लोग मान सकते हैं और अच्छी यात्रा करने का योग बन सकता है.
  • सिंह और वृश्चिक राशियों को तनाव आ सकता है. घर-गृहस्थी से परेशानी होगी लेकिन सब ठीक हो जाएगा नौकरी या व्यापार में बदलाव संभव है.

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशियों के लिए चंद्रग्रहण अच्छे परिणाम नहीं देगा.

  • वृषभ राशि वालों के रिश्ते कमजोर हो सकते हैं और घर-गृहस्थी में परेशानियां हो सकती हैं.
  • मिथुन राशि वालों के लिए नौकरी और व्यापार को लेकर दिक्कत आ सकती है.
  • कर्क राशि वाले विद्यार्थी परेशान हो सकते हैं. कर्क राशि वालों को सामाजिक चिंताएं घेर सकती हैं. कर्क राशि वालों की मान की हानि हो सकती है. कर्क राशि वालों के रिश्तों में तनाव हो सकता है.
  • कन्या और तुला राशि वालों के लिए नौकरी और परिवार में परेशानी हो सकती है
  • धनु राशि वालों को अपनी प्रतिष्ठा और सेहत का ख्याल रखना चाहिए. धनु राशि वालों को रक्त संबंधी बीमारियों का ख्याल रखना होगा
  • मकर और कुंभ राशिवाले सेहत का ध्यान रखें. मकर और कुंभ राशिवाले धैर्यपूर्वक ही खरीद-फरोख्त करें और मंगल काम में बड़ों का सानिध्य जरूर लें.

ग्रहण का साधकों के लिए विशेष महत्व भी है साधक लोग हर ग्रहण पर विशेष उपासना करते हैं और साधना करने वाले लोगों को लिए चंद्रग्रहण विशेष शक्तियां देता है ऐसा कहा जाता है. ग्रहण आदमी के दिमाग में विशेष शक्ति प्रस्फुटित कर सकता है. आज के चंद्र ग्रहण से कुछ राशियों को हल्की तकलीफ हो सकती है, वो उपाय कर लें तो अच्छा रहेगा.

क्या है ग्रहण के प्रभाव से बचने का महाउपाय?  शाम के 07:30 मिनट के बाद सुंदर कांड का पाठ करें और सुंदर कांड के पाठ को रात 12:48 के पहले खत्म कर लें. सुंदर कांड का पाठ घर-गृहस्थी के दोषों को भी खत्म कर सकता है. ऊं हं हनुमते नम: रूद्रात्मकाय हुं फट् की 11 माला जप लें. सात प्रकार के अनाज का दान करें. ग्रहण से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बहुत से लोगों के लिए यह शुभ है.

आज देशभर में मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार, जानें आज लगने वाले चंद्रग्रहण के बारे में

आप ABP न्यूज के सुबह 7:00 से 7:30 तक आने वाले शो ‘गुरुजी’ में अपने सवाल गुरुजी से सीधा भी पूछ सकते हैं. guruji@abpnews.in पर ई-मेल करें और सवाल पूछने के लिए अपना नाम, जन्म तारीख, जन्म स्थान, जन्म समय, समस्या और फोन नंबर जरूर लिखें.