Home Makeover Tips : घर की खूबसूरती हमारा हर दिन बना सकती है. यह हमारा सबसे कंफर्ट जोन होता है. घर को अक्सर लोग मेकओवर करते रहते हैं. घर का लुक बदलने के लिए यह काफी जरूरी होता है. बहुत से लोग पैसों के चलते घर का मेकओवर करने से बचते हैं. आज हम आपको घर का लुक बदलने का सबसे सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं. सिर्फ 1,000 रुपए खर्च कर आप अपनी घर को गजब का लुक (Home Makeover Under 1000) दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...

 

पुराने फर्नीचर को बनाएं नए जैसा

घरों में रखा फर्नीचर अगर पुराने हो जाते हैं तो वे घर का लुक बिगाड़ने का काम करते हैं. इसका कतई यह मतलब नहीं हुआ कि पुराने फर्नीचर को फेंक दें. आप इस फर्नीचर की रिपेयरिंग करा, उसकी सफाई कर सकते हैं. बाजार से 300 रुपए का कवर लाकर पुराने फर्नीचर पर लगा सकते हैं. इससे वह नए जैसा दिखेगा और घर भरा-भार खूबसूरत बन जाएगा.

 

बदल दें घर के पर्दे

घर के पर्दे बदलकर भी मेकओवर कर सकते हैं. पर्दे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. घर में छोटे बच्चे हैं तो डार्क कलर के पर्दे ही लगाएं. ये जल्दी गंदे नहीं होते हैं. गर्मी में फ्लोरल प्रिंट वाले पर्दे चुनना समझदारी होता है. ये घर को डिफरेंट लुक देते हैं. इसलिए जब भी घर का मेकओवर करें तो पर्दों को जरूर बदलें. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन नए पर्दे मंगवा सकते हैं.

 

घर को इस तरह सजाएं

आजकल ऑनलाइन चीजें मंगवाने का जमाना है. ऑनलाइन काफी कुछ सस्ता मिलता है. ऐसे में आप घर को सजाने के लिए शोपीज मंगवा सकते हैं. कम दाम में ये शोपीस घर के लुक को बदलने का काम करेंगे.  शोपीस जब भी खरीदें गोल्डन कलर में ही खरीदें. इसे आप अपना हॉल में रख सकते हैं. किसी खाली दीवार को स्पाइस अप करने के लिए वॉल हैंगिंग एक अच्छा ऑप्शन है. 100 से 200 रुपए में ही यह आसानी से मिल जाता है.

 

यह भी पढ़ें