Office Party Tips: कई बार छोटी-छोटी बातें आपकी इमेज खराब कर सकती हैं. इसलिए वर्कप्लेस (Workplace) पर कुछ आदतें अवॉयड करने की जरुरत होती है. अगर आपकी ऑफिस में पार्टी (Office Party) का प्लान है. आप भी इस पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई बार हम मस्ती-मजाक के वक्त कुछ ऐसा कर जाते हैं जो बाद में हमारे गले की फांस बनता है.

 

आपका बर्ताव, दूसरों के साथ बातें और कई अन्य चीजें भी ऑफिस में आपकी इमेज पर बट्टा लग सकता है. इसलिए अगर ऑफिस की शानदार पार्टी में जाएं तो भूलकर भी ऐसी गलतियां न करें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है...

 

पूरी फैमिली को लेकर न पहुंच जाएं

अगर इस पार्टी में आपको इनवाइट किया गया है तो आप फैमिली को लेकर जाने से बचें. यह गैदरिंग सिर्फ आपके सहकर्मियों की है. पार्टी में शामिल होने से पहले इसकी जानकारी ले लें कि या पार्टी कलीग के बीच ही है या इसमें किसी को साथ लाया जा सकता है. कितने लोग साथ आ सकते हैं. जब आपको पूरी जानकारी मिल जाए, फिर उसी मुताबिक उसमें शामिल होना चाहिए. क्योंकि कभी-कभी बिन बुलाए मेहमान बन किसी पार्टी में शामिल होने से आपकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है.

 

ऑफिस पार्टी में आउटफिट्स पर ध्यान

कई बार ऑफिस की पार्टी को लेकर लोग इतने खुश हो जाते हैं कि वे कुछ भी पहनकर चले जाते हैं. ऐसा करने से आप अपने कलीग के बीच शर्मिंदगी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए ऐसी पार्टी में कुछ भी पहनकर जानेसे बचें. सोबर कपड़े पहनकर ही ऑफिस पार्टी में शामिल हों. महिलाएं रिवीलिंग कपड़े कैरी न करें.

 

पार्टी में एंजॉय करें न कि ऑफिस की बात

ऑफिस पार्टी का मतलब होता है कि कामकाज से अलग एंजॉयमेंट. अब अगर आप वहां भी ऑफिस की बातें शुरू कर देंगे तो लोग आपके असहज महसूस करने लगेंगे. आपके पास आने से भी सहकर्मी कतराने लगेंगे. पार्टी में जूनियर को आदेश देना, गलती होने पर रौब झाड़ने जैसी गलतियां नहीं करनी चाहिए. इससे कलीग परेशान हो जाएंगे और आपके प्रति उनका नजरिया बदल सकता है.

 

भूलकर भी गॉसिप न करें

ऑफिस की पार्टी में मस्ती-मजाक के बीच गॉसिप को जगह न दें. जब भी कुछ बोलें तोल कर ही बोलें. क्योंकि कई बार कामकाज की बातें शुरू होती हैं तो कई लोगों की शिकायतें और बुराइयां भी होने लगती हैं. इसलिए ऐसी कोई भी बात न कहें, जिससे वहां का माहौल खराब हो और आपकी इमेज भी.

 

पीने की एक लिमिट हो

ऑफिस पार्टी में अक्सर ड्रिंक्स रखी गई है तो ज्यादा पीने से बचना चाहिए. क्योंकि कई बार लिमिट से ज्यादा शराब पीने से यह सिर चढ़कर बोलने लगती है और आप नशे की हालत में कुछ भी बोल सकते हैं या कुछ ऐसी हरकतें कर सकते हैं जिससे बाद में आप पर सहकर्मी  हंसे. इसलिए इन सबसे बचने की कोशिश करें.

 

ये भी पढ़ें