Easy Washing Hacks: बच्चों की सफेद स्कूल ड्रेस ( White School Uniforms) में दाग-धब्बे लगना आम बात होती है. आपके सामने जब भी ये कपड़े आते हैं तो दाग देख आपको गुस्सा भी आता है क्योंकि इन दाग-धब्बों को छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. गर्मी के दिनों में तो सफेद कपड़े जल्दी-जल्दी गंदे होते हैं और इस पर पीलापन आने लगता है. तो अगर आप भी बच्चों की ड्रेस से दाग रगड़-रगड़ कर परेशान हो चुकी हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान और खास टिप्स, जिनको अपनाकर आप आसानी से बच्चों की सफेद स्कूल ड्रेस से पीलापन और जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से निकाल सकती हैं...

 

बेकिंग सोडा 

 

आपके किचन (Kitchen) में मौजूद बेकिंग सोडा खाना बनाने के साथ और भी काम आता है. कपड़े पर कितना भी जिद्दी दाग लगा हो, बेकिंग सोडा उसे आसानी से निकाल देता है. कपड़े धुलने से पहले आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसे पानी में मिला लें. अब पीले हो चुके कपड़ों को उसमें भिगो दें. कुछ घंटे तक इसी तरह छोड़ दें फिर दाग अपने आप साफ हो जाएंगे.

 

नींबू

 

नींबू का खट्टापन सिर्फ खाने-पीने में ही नहीं कपड़ों की सफाई में भी बड़े काम आता है. स्कूल ड्रेस गंदी हो गई है या कोई दाग उसमें चिपक गया है तो आप नींबू की मदद ले सकती हैं. इसके इस्तेमाल से सफेद कपड़े पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं. इसके लिए नींबू को दाग पर रगड़ें, इससे दाग गायब हो जाएगा.

 

ब्लीचिंग पाउडर 

 

सफेद कपड़ों पर लगे दाग और पीलेपन को ब्लीचिंग पाउडर बड़ी ही आसानी से साफ कर देता है. कपड़े धुलने से पहले ठंडे पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर कम से कम 15 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें. इसके बाद कपड़ों को धोने से दाग हट जाते हैं.

 

धूप

 

घर में कपड़ों को सुखाने से भी वे पीले हो सकते हैं. इसलिए जब भी कपड़े सुखाएं बाहर धूप में ही सुखाएं. सूरज की रोशनी यानी धूप सफेद कपड़े पर लगे पीलेपन का दाग ही नहीं बल्कि हर तरह के कपड़ों के दाग को फीका कर देता है. इससे आपके कपड़ों से जिद्दी दाग भी गायब हो जाता है और कपड़े से आ रही बदबू भी दूर भाग जाती है.

 

ये भी पढ़ें