नई दिल्लीः क्या अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने को लेजर ट्रीटमेंट कराने की सोच रही हैं? तो दोबारा सोच लें. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी स्किन स्पेशलिस्ट की देखदेख में होना जरूरी है. साथ ही इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच-परख सुनिश्चित करना भी बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं लेजर ट्रीटमेंट के दौरान किन बातों पर खास ध्यान दें.
- पहले ये सुनिश्चत कर लें कि कौन से अनचाहे बालों की लेजर ट्रीटमेंट करवानी है.
- ट्रीटमेंट स्किन स्पेशलिस्ट की निगरानी में ही करवाएं.
- लेजर ट्रीटमेंट से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी रखें, जैसे कितने सेशन होने हैं, इसके रिजल्ट क्या होंगे. ट्रीटमेंट से पहले और बाद में किन-किन बातों का ख्याल रखना है.
- ट्रीटमेंट से पहले स्किन सेंसिटिविटी की जांच जरूर करवाएं. साथ ही स्किन और बालों की किस्म की जांच करवाएं.
- लेजर हेयर रिडक्शन सेशन में कमिटमेंट की जरूरत होती है. इस बात का ख्याल रखें कि अगर आप बालरहित त्वचा चाहती हैं, तो स्किन स्पेशलिस्ट द्वारा जितने सेशन कराने के लिए कहा गया है, उन्हें जरूर कराएं.
- लेजर हेयर रिडक्शन प्रक्रिया के दौरान सनस्क्रीन या कपड़ों के जरिए सूरज से हिफाजत करना एक अहम पहलू है.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.