Reasons of Male Baldness: आजकल के समय में पुरुषों में होने वाले गंजेपन की समस्या काफी बढ़ गई है. यह खराब लाइफस्टाइल और खराब खान पान के कारण तेजी से बढ़ रहा है. समय के साथ यह समस्या मेल पैटर्न बाल्डनेस का रूप ले लेती है. अगर आपके भी रोजाना 100 से अधिक बाल टूट रहे हैं तो यह मेल पैटर्न बाल्डनेस की प्रॉब्लम हो सकती है. इसे वैज्ञानिक भाषा में एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (Androgenetic Alopecia) भी कहते हैं. बता दें कि यह पुरुषों में होने वाला आम हेयर लॉस है. अगर समय रहते इसका सही इलाज कराया जाए तो यह समस्या दूर हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में-

एंड्रोजेनिक एलोपेसिया यानी मेल पैटर्न बाल्डनेस के कारणअगर आपके घर में Genetic यह बाल्डनेस पाया जाता है तो आपको भी यह समस्या हो सकती है.शरीर में आए हार्मोनल बदलावों के कारण भी यह समस्या हो सकती है.हेयर फॉलिकल में सिकुड़न के कारण बाल पतले हो जाते हैं और फिर बाल टूटने के बाद नए नहीं उगते हैं.डायबिटीज, कुपोषण, फंगल इंफेक्शन, अधिक तनाव आदि के कारण भी आपको यह समस्या हो सकती है.

मेल पैटर्न बाल्डनेस के यह हैं लक्षणमेल पैटर्न बाल्डनेस का सबसे बड़ा लक्षण है बालों का लगातार घटना. अगर आपको अपने सर पर बाल कम घटते नजर आ रहे हैं तो यह मेल पैटर्न बाल्डनेस के कारण हो सकता है.डिफ्यूज थिनिंग भी मेल पैटर्न बाल्डनेस का लक्षण हो सकता है. इसमें बाल घटने के बजाए पतले होने लगते हैं.क्राउन के बालों का पतला होना भी मेल पैटर्न बाल्डनेस का लक्षण हो सकता है.

मेल पैटर्न बाल्डनेस का यह है इलाजमेल मेल पैटर्न बाल्डनेस की शुरुआत में ही डॉक्टर से कंसल्ट करें. इससे काफी हद तक उसी समय रोका जा सकता है. इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध है. अगर आपका एडवांस हेयर लॉस है तो हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी करनी पड़ सकती है.

 ये भी पढ़ें-

कोरोना की दूसरी लहर के बाद आप भी तो नहीं जूझ रहे लॉन्ग कोविड से, इन घरेलू उपायों से करें ठीक

Home Remedies for Grey Hair: सफेद बालों को करना चाहते हैं नेचुरली ब्लैक, इस मैजिकल तेल का करें इस्तेमाल