Wheat Flour For Skin: यूं तो आप त्वचा को निखारने के लिए चेहरे पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी आटा (wheat flour)चेहरे पर लगाया है? जी हां सही पढ़ा आपने, गेंहू का आटा (wheat flour benefits for skin)भी चेहरे और त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इससे आप रोटियां तो बनाते ही हैं,लेकिन इसे चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा खिल जाएगा. खासकर गर्मियों में गेंहू का आटा चेहरे के लिए काफी कारगर होता है. चलिए जानते हैं कि गेंहू का आटा (wheat flour face pack)किस तरह आपकी स्किन की सेहत के लिए मददगार साबित होता है. 

 

सनबर्न और टैनिंग खत्म करता है गेंहू का आटा
  

गर्मियों में अगर आपकी स्किन टैनिंग का शिकार होती है तो चेहरा सांवला पड़ जाता है. ऐसे में गेंहू के आटे का पैक लगाने से सन टैन की दिक्कत दूर होती है सन बर्न के निशान भी चले जाते हैं. गर्मियों में स्किन से निकलने वाला सीबम यानी एक्स्ट्रा ऑयल मुंहासें और एक्ने की दिक्कत पैदा कर देता है, ऐसे में गेंहू का आटा काफी काम आता है. अगर आप गेंहू के आटे का बना फेस पैक चेहरे पर लगाएंगे तो प्रदूषण का भी चेहरे पर कम असर होगा औऱ गर्मी की वजह से सांवला पड़ा चेहरा भी खिल उठेगा. गेंहू का आटा एक शानदार नेचुरल स्क्रब का काम करता है. इससे चेहरे पर स्क्रब करने से झुर्रियां और गंदगी साफ हो जाती है. 

 

ऐसे बनाएं गेंहू के आटे का फेस पैक 

गेंहू के आटे का फेस पैक बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी. गेंहू का आटा तो आपके घर में होगा ही. इसके अलावा आपको आधा चम्मच एलोवेरा का जेल, करीब एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच मैश किया हुआ केला, आधा चम्मच नींबू (अगर नींबू नहीं है तो दही यूज कर सकते हैं) और थोड़ा सा गुलाब जल चाहिए. इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह एक बाउल में मिला लीजिए और पतला घोल बना लीजिए. इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाइए और आधा घंटा बाद फिर से चेहरे को गीला करके कुछ देर मसाज कीजिए और फिर चेहरा धो लीजिए. इससे आपके चेहरे को फेस पैक का पोषण भी मिलेगा और और स्क्रबिंग भी हो जाएगी.

 

यह भी पढ़ें