रोज डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे पर प्यार करने वालों का यह खास हफ्ता आने ही वाला है. कहा जाता है कि प्यार के बाद जुदाई भी होती है. वैसे ही प्रेमियों के इस सप्ताह के बाद वियोग का हफ्ता भी आता है. आइए जानते हैं कैसे मनाए जाते हैं वैलेंटाइन वीक के बाद के 7 दिन.

स्लैप डे

वैलेंटाइन्स डे के अगले दिन स्लैप डे मनाया जाता है. दुनिया में बहुत थोड़े लोग होते हैं जो प्रेम को समझते हैं. इसलिए, जब दो लोगों के बीच कुछ गड़बड़ हो जाती है, तो इस दिन वे एक दूसरे पर एक दूसरे को थप्पड़ मार सकते हैं. हालांकि, हम किसी पर हाथ उठाने की सलाह नहीं देते हैं लेकिन ये दिन को भी मनाया जाता है.

किक डे

रोमांटिक और सुंदर वैलेंटाइन्स डे के दूसरे दिन किक डे आता है. यहां किकिंग का मतलब यह नहीं है कि आप अपने प्रेमी को किक करें. किक डे पर आप उस व्यक्ति के साथ रिश्ते को किक कर सकते हैं जिन्होंने आपके प्रेम को समझा नहीं.

परफ्यूम डे

स्लैप डे और किक डे के बाद परफ्यूम डे आता है. अपने रिश्ते को एक और अवसर देने के लिए आप अपने पार्टनर को परफ्यूम भेज सकते हैं. सुनिश्चित करें कि परफ्यूम आपके प्रेमी की व्यक्तित्व से मेल खाता है. ऐसा उसका व्यक्तित्व को आप वैसा ही परफ्यूम भेजे.

फ्लर्टिंग डे

वैलेंटाइन्स डे जब गुजर जाए और आपका वैलेंटाइन उत्साह भी शांत हो गया हो. अगर आपने अपने पार्टनर के साथ अब तक रिश्ते को समाप्त नहीं किया है, तो 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे पर उनके साथ फ्लर्ट करके मना सकते हैं.

कनफेशन डे

हर साल 19 फरवरी को कनफेशन डे मनाया जाता है. अपनी गलती मानना एक बहुत कठिन कार्य है, लेकिन खासकर इस दिन आप कनफेश कर सकते हैं. इस दिन को बिना गवारा किए जाने नहीं दें और अपनी भावनाएं व्यक्त करें. अगर आपका पार्टनर आपको माफ कर दे तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

मिसिंग डे

इस दिन आप उन सभी लोगों को याद कर सकते हैं जो आपके लिए काफी विशेष थे, लेकिन अब वे आपके जीवन में नहीं हैं.

ब्रेकअप डे

वैलेंटाइन सीरीज का आखिरी दिन है ब्रेकअप डे है. यह दिन केवल उन लोगों के लिए नहीं है जो ब्रेकअप करते हैं, बल्कि अकेले लोगों के लिए भी है. यह दिन एंटी-वैलेंटाइन डे के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन आप उस रिश्ते से बाहर निकल सकते हैं जिसके कारण आप परेशान हैं.

ये भी पढ़ें : आपका बजट भी है टाइट तो बेस्ट हैं ये हनीमून प्लेस, 10 हजार में हो जाएगी ट्रिप पूरी