How to Use Tea Leaves: ज्यादातर घरों में चाय बनाने के बाद अक्सर चायपत्ती को फेंक दिया जाता है क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि चाय बनाने के बाद चायपत्ती का क्या किया जाए. लोग चाय पत्ती को कूड़े में डाल देते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. ये न केवल आपकी सेहत के लिए फयदेमंद है बल्कि आपके घर के काम में भी इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं. आइए जानते हैं कि बची हुई चायपत्ती का दोबारा इस्तेमाल कैसे करते हैं.


बची हुई चायपत्ती (Tea Leaves ) का ऐसे करें इस्तेमाल



  • क्या आपको पता है कि बालों में चमक लाने के लिए आप बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक तरह का प्राकृतिक कंडिशनर का काम करती है. इसके लिए आप चाय की बची हुई पत्ती को बाद में धोकर साफ पानी से निकाल लें और इसके बाद इसे दोबारा उबाल लें. इसे ठंडा करें और इससे अपने बालों को धोएं. ऐसा करने से बालों में शाइन आती है.

  • गमले में पौधों को खाद की जरूरत होती है. इसके लिए आप बची हुई चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाल दें. ऐसा करने से आपके पौधे स्वस्थ रहेगें.

  • चायपत्ती चोट और घावों को ठीक करने का काम करती है.क्योंकि चायपत्ती एंटीआक्सीडेंट होती है. वहीं यदि आपको घाव हो या चोट लगी हो तो उस पर चायपत्ती लगाते ही वो ठीक हो जाती है. इसके लिए आप चायपत्ती को उबाल लें और उसे ठंडा करके चोट पर लगाएं और उसके कुछ देर बाद उसे धो लें.

  • बनी हुई चाय की पत्ती को दुबारा पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद इस पानी से घी और तेल के बर्तन साफ करें. ऐसा करने से बर्तन से घी की महक नहीं आती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Kitchen Hacks: घर पर नाश्ते में बनाना है कुछ खास? तो ट्राई करें Poha Cutlet , जानें रेसिपी


Kitchen Hacks: वजन कम करने के लिए रोज पीएं एप्पल स्मूदी, जानें बनाने का तरीका