Easy Arbi Peeling Tips: अरबी की सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है लेकिन, इसे काटना बेहद मुश्किल काम होता है. इसे काटते और छिलते वक्त कई लोगों को हाथों में सूजन और खुजली की समस्या हो जाती है. इसे छिलना भी थोड़ा मुश्किल काम होता है क्योंकि अरबी का पत्ता बहुत पतला होता है. कई लोग इसे छिलने के लिए पिलर का इस्तेमाल करते है जिसके कारण खाने लायक हिस्सा भी कभी-कभी छिल जाता है. ऐसे में मजबूरन हमें हाथों का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. अगर आप भी इस समस्या का सामना करती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने वाले हैं जिससे ज्यादा मेहनत किए बिना अरबी छिल जाएंगे और हाथों में खुजली और सूजन और सूजन की समस्या भी नहीं होगी.  
 
बर्तन धोने वाले स्‍क्रब का करें यूज
जी हां आपने विलकुल ठीक पढ़ा. आप पिलर की जगह बर्तन धोने वाले स्क्रव का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अरबी छिलते वक्त इसके यूज से आपका काम बेहद आसान हो जाएगा. इसके लिए आप किचन गलव्ज पहनें और नया बर्तन स्क्रब लें.अरबी को रगड़ें. ऐसा करने से छिलका उतरने लगेगा और आपके हाथों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.  


नारियल के छिलके का करें यूज
आप अरबी को छिलने के लिए नारियल के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे पहले नारियल के छिलके को लें और उसे मोड़कर गेंदनुमा आकार दें. इसके बाद नारियल के छिलके की बनी गेंद की मदद से अरबी के छिलके को उतारे. इस तरकीब से कुछ ही देर में अरबी के छिलके उतर जाएंगे और आपके हाथ भी सुरक्षित रहेंगे. 


हाथों में लगाए तेल
अरबी का छिलका छिलने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि हाथों को पहले अच्छी तरह से साफ कर लें और उसमें कोई भी तेल लगा दें. उसके बाद अरबी को काटने से पहले उसपर इच्छी तरह से नमक छिड़क दें. ऐसा करने से अपको हाथों में खुजली और सूजन नहीं होगी. साथ ही अरबी को छिलने में बेहद कम समय लगेगा. 


ये भी पढ़ें-


Sawan Special: आपको भी आता है सावन में झूला झलने में मजा तो जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स


Monsoon Skin Care Tips: मानसून में इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग स्किन