Tips To Fix Loose Rubber Of Pressure Cooker:  भारतीय महिलाएं किचन में अक्सर ओवन की जगह प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि प्रेशर कुकर में खाना जल्दी बनने के साथ स्वादिष्ट बनता है. लेकिन कुकर के अधिक उपयोग करने की वजह से इसकी रबर ढीली हो जाती है और खाना बनाने में बहुत परेशानी होती है हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ ट्रिक को अपनाकर ढीली हुई कुकर की रबर को टाइट कर सकते हैं. चलिए फिर जानते है आसान से टिप्स-


रबर को ठंडे पानी से धोएं-अगर आपके कुकर की रबर ढीली हो गई है तो इसे ढक्कन से उतारकर तुरंत ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके कुकर की रबर थोड़ी टाइट हो जाएंगी और आसानी से कुकर में प्रेशर बनने लगेगा.


रबर को फ्रिज में रख दें-कई बार ऐसा होता है कि कुकर का रबर इतना ढीला हो जाता है कि वह ढक्कन से खुद उतरने लगती है. ऐसे में इसे फेके नहीं. आप रबर को ढक्कन से निकालकर अपने फ्रिजर में रख दें. 10 मिनट बाद इसे दोबारा कुकर के ढक्कन पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी पुरानी ढीली रबर एक बार फिर नई जैसी रबर की तरह टाइट हो जाएगी.


आटे का करें इस्तेमाल-अगर आपके कुकर के ढक्कन की रबर भी ढीली हो गई है तो आंटे की लोई लेकर उसे कुकर के ढक्कन के चारों तरफ लगाकर उसका ढक्कन बंद कर दें ख्याल रखें ऐसा करने पर आपको प्रेशर बनने तक कुकर के ढक्कन को पकड़कर रखना होगा. जी हां क्योंकि ये उपाय कुछ देर के लिए ही कारगर होगा. तो इस तरह से आप भी इन ट्रिक को अपनाकर अपने कुकर की ढीली हुई रबर को फिर से नया जैसा बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: फ्रेशर कुकर की रबड़ खराब होने से लेकर खाना बाहर निकलने तक, यहां है हर समस्या का समाधान