Pooja Vessels Cleaning Tips: सावन के महीने से पूजा-पाठ की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग अपने घर और मंदिर की साफ सफाई करते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए पूजा के बर्तन साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता. पूजा के पीतल और तांबे के बर्तन घी और तेल से गंदे हो जाते हैं. पूजा के बर्तनों को अगर लंबे समय तक साफ नहीं किया जाए तो इनके दाग इतनी जिद्दी हो जाते हैं कि आसानी से नहीं निकलते. पीतल और तांबे के बर्तन होने की वजह से कई बार बर्तन काफी काले पड़ जाते है. ऐसे में पूजा के गंदे बर्तनों को साफ करना मुसीबत का काम लगता है. आज हम आपको ऐसी सिंपल टिप्स बता रहे हैं जिससे आप पूजा के बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं. 


1- पूजा के पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए एक नया स्कॉच ब्राइट लें और उसमें डिटर्जेंट पाउडर लगा कर बर्तन को रगड़ें. आपको इसे सूखा ही रगड़ना है. जब बर्तनों में चमक आ जाए तो इसे पानी से धो लें.


2- पीतल और तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए आप इमली का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इमली को भिगो कर पल्प बना लें. अब इस पल्‍प से बर्तन को रगड़ कर साफ करें. स्क्रबर से मांजने के बाद बर्तनों को साफ पानी से धो लें.


3- आप चाहें तो पूजा के बर्तनों को सफेद विनेगर से भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए सफेद विनेगर को पानी में डालकर 1 घंटे तक उबालें. अब इसमें साबुन और पानी मिला लें. अब इस घोलसे बर्तनों को धो लें.


4- आप 2 चम्मच गेहूं के आटे में, 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें. अगर सिरका नहीं है तो नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब इस पेस्ट को पूजा के बर्तनों पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें. फिर रगड़ कर साफ कर लें.


5- आप चाहें तो नमक के पानी से भी बर्तनों को साफ कर सकते हैं. इसके लिए कटे हुए नींबू पर नमक डालकर बर्तनों पर रगड़ें. इसके अलावा किसी टूथपेस्ट से भी बर्तन चमकने लगते हैं. पेस्ट को बर्तनों पर लगाकर रख दें. थोड़ी देर बार स्क्रबर से रगड़ कर धो दें.


ये भी पढ़ें: बढ़ाएं अपनी सब्जी का स्वाद, घर में बची हुई ब्रेड से बनाएं ब्रेड क्रम्ब्स