मेंटल हेल्थ के लिए एक्सरसाइज करती है ये हीरोइन
एजेंसी | 10 Jan 2017 09:08 AM (IST)
लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कर्दशियां का कहना है कि वह खुद को मेेटली हेल्दी रखने के लिए वीक में कम से कम तीन बार जिम जरूर जाती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान 'कीपिंग अप विद द कर्दशियांस' की अभिनेत्री ने मीडिया को बताया कि वे जिम जाना पसंद करती हैं और वीक में कम से कम तीन दिन जिम जाने की कोशिश करती हैं. क्लोई कहती हैं कि मुझे ये अच्छा लगता है. मेरा मानना है कि यह सही लाइफस्टाइल है, यह जीवन जीने का सही तरीका है. मैं आगे भी पूरी लाइफ वीक में कम से कम तीन दिन एक्सरसाइज करूंगी. यह मेरी बॉडी और हेल्थ, मेेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है, इसलिए मुझे एक्सरसाइज करने में मजा आता है. 32 साल की क्लोई ने कहा कि शरीर में बदलाव लाकर पहले से ज्यादा छरहरा नजर आने का मकसद किसी विशेष शख्स को दिखाना नहीं है, बल्कि यह उनके लिए जवाब है, जो उन्हें मोटी कहते थे.