नई दिल्ली: यदि आप अपने पार्टनर को पहली बार किस कर रहे हैं तो इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें. इससे आपको पहली किस को यादगार और अहम बनाने में मदद मिलेगी. इसलिए पहली किस का परफेक्ट होना बहुत ज़रूरी है. वैसे तो किस का नैचरल होना भी ज़रूरी है. तो, ऐसे में हम वो वो टिप्स बताने जा रहे हैं जो किस करने में खास तौर से मददगार साबित होंगी.


सबसे पहले अगर आप अपनी लव लाइफ के नजदीक पहुंच रहे हैं तो अपने होंठों से पार्टनर को हल्का सा टच करें. इसके बाद अपने लिप्स को पार्टनर के होठ पर जेंटली रब करें. इसके चलते पार्टनर के लिप्स की नर्वस एक्टिवेट हो जाएंगी और उसका माइंड और होश दोनों ही उत्तेजना से भर जाएंगे.


इस दौरान ज्यादा एक्साइटेड होने की ज़रूरत नहीं हैं. रिलैक्स करें, गहरी सांस लें और पार्टनर के लिप्स मूवमेंट के साथ अपने लिप मूवमेंट को मैच करें. फिर पार्टनर की सांसों को पास से महसूस कर सकते हैं.



वहीं, किसिंग जैसे इंटिमेट मोमेंट में सुगंध का काफी अहम रोल रहता है. इससे आकर्षण लगातार बढ़ता है.


यदि आप पार्टनर को किस कर रहे हैं तो आप पार्टनर की बॉडी को छूना चाहंगे. लेकिन, इस बीच आप अपने हाथों को कंट्रोल करते हुए पार्टनर के कंफर्ट जोन में रहे. जिससे उसे असहज न होना पड़े. तो ऐसे में पार्टनर को अच्छा लगता है कि आप पार्टनर के चेहरे को प्यार से पकड़े और उनके बालों से खेले.